अपडेटेड 13 September 2024 at 14:50 IST

क्या आपके घर में भी हैं लड्डू गोपाल? मूर्ति पुरानी होने पर करें ये काम

What to do with old God idols? लड्डू गोपाल की मूर्ति पुरानी होने पर क्या करें? इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस सवाल का उत्तर...

Laddu Gopal
Laddu Gopal | Image: Shutterstock

Can we keep Krishna idols at home? जिनके घर में लड्डू गोपाल होते हैं या जो घर में लड्डू गोपाल को अपने बच्चों की तरह रखते हैं उनके घर के नियम कुछ अलग होते हैं। वे न केवल उनका भोग लगाते हैं बल्कि उन्हें खिलाते हैं, उठाते हैं, सुलाते हैं। लेकिन लड्डू गोपाल की मूर्ति पुरानी हो गई है और आप सोच रहे हैं कि इस मूर्ति का क्या करें तो आज का हमारा लेख आपके लिए है।

आज हम आपको अपने इस लेखके माध्यम से बताएंगे कि यदि आपके घर के लड्डू गोपाल पुराने हो गए हैं तो क्या करें। पढ़ते हैं आगे…

लड्डू गोपाल की मूर्ति पुरानी होने पर क्या करें?

  • यदि आपके घर के लड्डू गोपाल पुराने हो गए हैं तो ऐसे में आप उस स्थान पर नई मूर्ति को लेकर आ सकते हैं। वहीं आप पुरानी मूर्ति को किसी ऐसी जगह रखकर आएं जो एकदम साफ और स्वच्छ हो। उदाहरण के तौर पर पुरानी मूर्ति किसी पेड़ के नीचे रखकर आ सकते हैं या मंदिर में भी रख सकते हैं। 
  • हिंदू मान्यताओं की मानें तो किसी भी देवी देवता की मूर्ति को एकदम त्यागना सही नहीं है। ऐसा करना मूर्ति का अनादर कहा जाता है, जिसके कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। ऐसे में मूर्ति को सम्मानजनक बदलें। 
  • बता दे की मूर्ति को बाहर छोड़ने से पहले उसकी विदाई पूजा जरूर करें और उनसे प्रार्थना करें कि वह किसी भी प्रकार गलती को माफ कर दें।
  • इससे अलग आप चाहें तो पुराने लड्डू गोपाल की मूर्ति को पानी में भी विसर्जित कर सकते हैं। इसके लिए आप नदी, किसी तालाब या गंगा जल में भी लड्डू गोपाल की पुरानी मूर्ति को विसर्जित कर सकते हैं।
  • अगर आपके आसपास कोई पानी नहीं है तो ऐसे में आप मूर्ति को किसी पवित्र स्थान या बगीचे में साफ स्थान पर मिट्टी के नीचे भी दबा सकते हैं और उसके ऊपर तुलसी का पौधा लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - Ravan: किसकी थी सोने की लंका? जानें कैसे मिली रावण को...

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 September 2024 at 14:50 IST