अपडेटेड 21 July 2024 at 18:25 IST
Sawan: क्यों रखा जाता है सावन सोमवार का व्रत, क्या है इसका महत्व और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
सावन (Sawan) माह में सोमवार का व्रत रखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन सोमवार का व्रत क्यों रखा जाता है और इसके नियम क्या होते हैं? आइए जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Kyo Rakha Jata Hai Sawan Somwar Ka Vrat: कल यानी 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से सावन माह की शुरुआत हो रही है। यह पूरा महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। सावन में शिव भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान शंकर की पूजा अर्चना और उपासना करते हैं। वहीं इस माह में सोमवार का व्रत रखने का भी विधान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन में सोमवार का व्रत क्यों रखा जाता है और इसका महत्व और नियम क्या है, नहीं तो चलिए आज आपको इसके बारे बताते हैं।
हिंदू पंचाग के मुताबिक भोलेनाथ को समर्पित सावन माह (Sawan 2024) की शुरुआत इस साल 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हो रही है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को होगा। इस साल शिव (Shiv) भक्तों को सावन में व्रत के लिए पूरे 5 सोमवार मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन में सोमवार का व्रत क्यों किया जाता है और इसमें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
क्यों रखा जाता है सावन में सोमवार का व्रत क्या है इसका महत्व?
शास्त्रों के मुताबिक जो भी व्यक्ति सावन माह में भगवान शिव को पूजा करता है और उनको समर्पित सोमवार के दिन व्रत रखता है, तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती है और घर में सुख-शांति का आगमन होता है। शास्त्रों में सोमवार के दिन को पापों से मुक्ति और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि सावन माह के सोमवार को भगवान शिव की अराधना और उपासना करने से व्यक्ति को शंकर जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और उसके जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है। हालांकि सावन सोमवार में व्रत रखने वाले व्यक्ति को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। आइए उसके बारे में जानते हैं।
रखने जा रहे हैं सावन सोमवार का व्रत तो इन नियमों का करें पालन
ऐसे रखें व्रत
सावन के सोमवार को व्रत रखना बहुत ही फलदायी माना जाता है, लेकिन बहुत ही कम लोग इस दिन व्रत रखने के नियम के बारे में जानते हैं। मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने वाले व्यक्ति को दिनभर उपवास रखना चाहिए और रात के समय में फलाहार करना चाहिए।
Advertisement
सात्विक भोजन का करें सेवन
व्रत के दौरान सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए और इस दौरान मांस, शराब और तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए।
पवित्रता का रखें खास ध्यान
सावन माह में भगवान शिव की पूजा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इसके लिए ध्यान रहे की पूजा स्थल पर पूजा के दौरान गंदगी या अशुद्धता न रखें।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 July 2024 at 18:25 IST