अपडेटेड 16 August 2025 at 12:11 IST

Krishna Janmashtami 2025 Shubh Muhurt: आज जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को पंचामृत स्नान कब कराएं? जानें शुभ मुहूर्त, योग और पूजा का महत्व

Krishna Janmashtami 2025 Shubh Muhurt: आज पूरे देश-विदेश में जन्माष्टमी की धूम है। इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा सभी भक्त पूरे विधि-विधान के साथ करते हैं। अब ऐसे में लड्डू गोपाल को पंचामृत स्नान कब कराएं। यहां विस्तार से शुभ मुहूर्त, योग और महत्व के बारे में विस्तार से जान लें।

Krishna Janmashtami 2025
Krishna Janmashtami 2025 | Image: Shutterstock

Krishna Janmashtami 2025 Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का व्रत भाद्रपद माह अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है। वहीं इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस दिन सभी वैष्णव अपने आराध्य की पूजा विधिवत रूप और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और व्यक्ति को उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में आज जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान किस मुहूर्त और योग में करने से लाभ हो सकता है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को किस मुहूर्त में पंचामृत स्नान कराएं?

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को आप देर रात 12 बजकर 25 मिनट पर पंचामृत स्नान करा सकते हैं। इस दौरान निशिता समय रहेगा। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान लड्डू गोपाल को पंचामृत स्नान कराने से भाग्योदय हो सकता है।

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा किस मुहूर्त में करें?

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा आप देर रात 12 बजकर 04 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 47 मिनट तक कर सकते हैं। इस दौरान लड्डू गोपाल की पूजा विधिवत रूप से करें। व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है।

अगर आप लड्डू गोपाल की पूजा स्थिर लग्न में करना चाहते हैं तो आप रात 10 बजकर 31 मिनट से लेकर 11 बजकर 54 मिनट तक कर सकते हैं।

Advertisement

जन्माष्टमी के दिन रात में पूजा के लिए है इतनी देर मुहूर्त

आज जन्माष्टमी के दिन रात में भक्तों के पास केवल 45 मिनट का मुहूर्त है। आप रात 12 बजकर 04 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक करें।

ये भी पढ़ें - Janmashtami 2025: आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें इस शक्तिशाली चालीसा का पाठ, हो सकता है भाग्योदय

Advertisement

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा के लिए कौन-कौन से शुभ योग हैं?

आज कृष्ण जन्माष्टमी पर ग्रहों और नक्षत्रों के मेल से बेहद शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है। आज अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, वृद्धि योग, ध्रुव योग, श्रीवत्स योग, गजलक्ष्मी योग, ध्वांक्ष योग और बुधादित्य योग बनने जा रहा है। जो पूरे दिन रहने वाला है।

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने से मिलते हैं ये लाभ

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। मानसिक शांति मिलती है। साथ ही जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो सकती है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 16 August 2025 at 12:09 IST