अपडेटेड 12 March 2024 at 08:52 IST
Kharmas: इस दिन से मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी रोक, कब शुरू होगा खरमास? ये काम करने होंगे वर्जित
Kharmas Date 2024: मार्च महीने में इस तारीख से खरमास लगने जा रहा है। इस दौरान कई तरह के मांगलिक कार्यो को करने की मनाही होती है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Kharmas 2024: हिंदू धर्म में खरमास के महीने को बेहद अहम माना जाता है। खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ-मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है। ऐसे में सनातन धर्म के लोगों के लिए ये महीना काफी महत्वपूर्ण होता है। खास बात ये है कि खरमास साल में 2 बार लगता है। ऐसे में इस साल का पहला खरमास कुछ ही दिनों में लगने वाला है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर खरमास किसी तारीख से लगने वाला है और इस पूरे महीने के दौरान किन कामों को करने की मनाही होती है, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
इस तारीख से शुरू हो रहा है खरमास
इस साल 14 मार्च से खरमास की शुरुआत होने वाली है। दरअसल, 14 मार्च, गुरुवार के दिन सूर्य देव (Surya Dev) दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि से निकलेंगे और मीन राशि में प्रवेश करेंगे, इस क्रिया के साथ ही हिंदू धर्म में खरमास की शुरुआत हो जाएगी।
इस दिन होगा खरमास का समापन
14 मार्च को शुरू हो रहे खरमास का समापन ठीक एक महीने बाद 13 अप्रैल को होगा। 13 अप्रैल, शनिवार के दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलेंगे और मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश या कहें गोचर के साथ ही खरमास माह का समापन हो जाएगा।
Advertisement
इस बार खरमास (Kharmas) के दौरान ही नवरात्रि, होली और होलाष्टक आदि पड़ रहे हैं। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि खरमास के दौरान किन कामों को करने की मनाही होती है।
खरमास के दौरान न करें ये काम
- खरमास महीने के दौरान सभी तरह के मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। दरअसल, कुछ कामों को करने के लिए खरमास को शुभ समय नहीं माना जाता है।
- इस दौरान विवाह जैसे शुभ काम करने की भी मनाही होती है।
- खरमास के दिनों में मुंडन, गृह प्रवेश और सगाई आदि करना भी वर्जित होता है।
- खरमास के दौरान नए कपड़े, संपत्ति या गाड़ी आदि खरीदने के लिए भी मना किया जाता है।
- इस दौरान तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
- हिंदू धर्म में खरमास के दौरान बहू या बेटी की विदाई करना भी वर्जित होता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 07:38 IST