अपडेटेड 12 August 2025 at 14:45 IST
15 या 16 अगस्त, कालाष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
Kalashtmi Vrat 2025: हिंदू धर्म में कालाष्टमी की व्रत भगवान शिव के रौद्र स्वरूप कालभैरव बाबा को समर्पित है। अब ऐसे में इस दिन पूजा किस मुहूर्त में करने से लाभ हो सकता है और महत्व क्या है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Kalashtmi Vrat 2025: सनातन धर्म में सभी तिथियों को महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसमे से एक कालाष्टमी का व्रत भी है। यह व्रत हर महीने पड़ती है। इस दिन विशेष रूप से कालभैरव बाबा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है या फिर जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो कालाष्टमी का व्रत उत्तम माना जाता है। अब ऐसे में अगस्त महीने में कालाष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा और कालभैरव बाबा की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
15 या 16 कब है कालाष्टमी?
हिंदू पंचांग के हिसाब से, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 15 अगस्त 2025 को रात 11 बजकर 49 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन 16 अगस्त 2025 को रात 09 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है। इसलिए उदया तिथि के हिसाब से कालाष्टमी का व्रत 16 अगस्त 2025 को रखा जाएगा।
कालाष्टमी के दिन कालभैरव की पूजा का शुभ मुहूर्त
कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा के लिए संध्या काल और निशिता काल का मुहूर्त शुभ माना जाता है। इस दौरान आप कालभैरव बाबा की पूजा कर सकते हैं और उनके मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें।
- संध्या मुहूर्त - शाम 06 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें - आखिर प्रेमानंद जी महाराज पीले रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं? जानें इसका ज्योतिष और धार्मिक महत्व
Advertisement
- निशिता काल मुहूर्त - पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 19 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 03 मिनट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें - जन्माष्टमी के दिन जरूर करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, जीवन में आ रही सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर!
कालभैरव की पूजा करने से मिलते हैं ये लाभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही अगर कोई जातक लंबे समय से बीमार चल रहा है तो इस दिन पूजा करने से लाभ हो सकता है। अगर आप किसी कानूनी मामले में फंसे हैं तो कालभैरव बाबा की पूजा करने से विजय प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 14:45 IST