अपडेटेड 15 August 2025 at 11:23 IST

Kalashtami Daan 2025: कालाष्टमी के दिन जरूर करें इन 3 चीजों का दान, राहु और केतु दोष से मिल सकता है छुटकारा

Kalashtami Daan 2025:हिंदू धर्म में कालाष्टमी व्रत का विशेष विधान है। इस दिन कालभैरव बाबा की पूजा विधिवत रूप से करने से व्यक्ति की सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अब ऐसे में इस दिन किन चीजों का दान करने से राहु और केतु दोष से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Kalashtami Daan 2025
Kalashtami Daan 2025: | Image: Freepik

Kalashtami Daan 2025: हिंदू पंचांग के हिसाब से हर महीने कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस दिन विशेष रूप से कालभैरव बाबा की पूजा विधिवत रूप से करने की मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनिदोष, राहु या केतु दोष है तो इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं, इस साल कालाष्टमी का व्रत 16 अगस्त को यानि की जन्माष्टमी के दिन ही पड़ रहा है। इसलिए यह दिन और भी अधिक शुभ माना जा रहा है। अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका दान करने से व्यक्ति को कुंडली में स्थित ग्रहदोष से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

कालाष्टमी के दिन करें काले तिल का दान

हिंदू धर्म में कालाष्टमी का व्रत कालभरैव बाबा को समर्पित है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रहदोष है या फिर बार-बार बुरी नजर लग जाती है तो इस दिनब काले तिल का दान एक मुट्ठी करें। इस बात का ध्यान रखें कि काल तिल का दान करते हुए आपको कोई भी देखना नहीं चाहिए। इससे आपको लाभ हो सकता है।

कालाष्टमी के दिन करें सरसो तेल का दान

कालाष्टमी के दिन सरसो तेल का दान करने के विशेष मान्यता है। वैसे तो ज्योतिष शास्त्र में सरसो तेल का संबंध शनिदेव से बताया गया है लेकिन इसे राहु और केतु दोष से छुटकारा पाने के लिए शुभ फलदायी माना गया है। इसलिए अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की साढे़साती या ढैय्या चल रही है। इसके अलावा राहु-केतु दोष है तो आप इस दिन शाम के समय सरसो तेल का दान जरूर करें।

ये भी पढ़ें- PM Modi Turban: 15 अगस्त पर पीएम मोदी का केसरिया साफा बना चर्चा का विषय, ज्योतिष में है इस रंग का विशेष महत्व

Advertisement

कालाष्टमी के दिन करें गुड़ का दान 

कालाष्टमी के दिन गुड़ का दान विशेष रूप से करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में गुड़ का संबंध सूर्य और मंगल ग्रह से माना गया है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपके काम बनते-बनते किसी कारणवश रुक जा रहे हैं तो आप कालाष्टमी के दिन गुड़ का दान जरूर करें।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 11:23 IST