अपडेटेड 21 November 2024 at 19:10 IST
Kharmas 2024 Date: जल्द लगने जा रहा है खरमास, इस तारीख से पहले निपटा लें सभी शुभ काम
Kharmas 2024 Date: हिंदू धर्म में खरमास का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं यह कब से शुरू हो रहा है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Kab Se Shuru Ho Raha Hai Kharmas 2024: हिंदू धर्म में कई सारी धार्मिक मान्यताएं, परंपराएं और नियम है, जिसका पालन करना बहुत ही जरूरी होता है, नहीं तो यह व्यक्ति के जीवन के लिए हानिकारक भी हो सकता है। इसी में एक खरमास (Kharmas) है, जिसका सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में बहुत ही खास महत्व माना जाता है। वहीं इस दौरान सभी शुभ और मांगलिक कार्यों पर भी रोक लग जाती है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक खरमास साल में दो बार लगता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2024 का आखिरी खरमास (Kab Se Shuru Hoga Kharmas 2024) कब लगने जा रहा है और इसकी समाप्ति कब होगी?
हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) से एक बार फिर से सभी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही खरमास (Kharmas 2024) लग जाता है और फिर से सब काम रुक जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ काम करने जा रहे हैं, तो खरमास (Kharmas) से पहले निपटा लें नहीं तो पूरे एक महीने तक आप कोई शुभ काम नहीं कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं खरमास कब (Kharmas 2024 Date) से लग रहा है और इस दौरान कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए?
कब से लग रहा है खरमास 2024? (When Starting Kharmas 2024?)
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक साल का दूसरा खरमास (Kharmas) रविवार 15 दिसंबर, 2024 की रात 10 बजकर 19 मिनट पर लगेगा। जिसका समापन अगले साल यानी 2025 में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा। वहीं शास्त्रों के मुताबिक पूरे एक महीने तक चलने वाले खरमास (Kharmas Niyam) के दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों पर भी रोक लग जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि इस दौरान कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए?
Advertisement
खरमास में कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए? (What Work Not Done During Kharmas?)
शास्त्रों के मुताबिक खरमास (Kharmas Me Kya Nahi Karna Chahiye) के दौरान मंगल कार्य जैसे गृह प्रवेश, विवाह, सगाई, मुंडन, उपनयन संस्कार और नया काम या व्यापार शुरू करने की मनाही होती है। मान्यता है कि इस दौरान इन कामों को करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें… Kharmas 2024: इस दिन खत्म हो रहा खरमास, जानिए कब शुरू होंगे मांगलिक कार्य और नोट करें विवाह मुहूर्त
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 19:10 IST