अपडेटेड 19 January 2026 at 19:59 IST
Jaya Ekadashi 2026: 28 या 29 जनवरी... कब है जया एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
Jaya Ekadashi 2026 Vrat Date: जया एकादशी न सिर्फ व्रत और पूजा का दिन है, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मोक्ष का मार्ग भी है। अगर श्रद्धा और नियम के साथ इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाए, तो जीवन के कष्ट दूर होते हैं और मन को शांति मिलती है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Jaya Ekadashi 2026 Vrat Kab Hai: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का बहुत खास महत्व माना जाता है। हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा और व्रत किया जाता है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण व्रत है जया एकादशी, जो माघ माह के शुक्ल पक्ष में आती है। यह एकादशी पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए विशेष मानी जाती है। तो चलिए जानते हैं कि जया एकादशी 2026 कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और इसका महत्व क्या है।
जया एकादशी 2026 कब है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 28 जनवरी 2026 को शाम 04 बजकर 34 मिनट से शुरू होगी और 29 जनवरी 2026 को दोपहर 01 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी।
उदया तिथि को मान्यता देने के कारण जया एकादशी का व्रत 29 जनवरी 2026, गुरुवार को रखा जाएगा। इस एकादशी को भौमि एकादशी भी कहा जाता है।
जया एकादशी 2026 का शुभ मुहूर्त
जया एकादशी के दिन कई शुभ और दुर्लभ योग बन रहे हैं, जिनमें पूजा करना बहुत फलदायी माना जाता है। इस दिन इंद्र योग, रवि योग, भद्रावास योग और शिववास योग का संयोग बन रहा है। मान्यता है कि इन योगों में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्रत का फल दोगुना प्राप्त होता है।
Advertisement
जया एकादशी का महत्व
जया एकादशी का व्रत बहुत पुण्यदायी माना गया है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को कई लाभ प्राप्त होते हैं।इस व्रत को करने से सभी सांसारिक पापों से मुक्ति मिलती है। प्रेत योनि से छुटकारा मिलता है और आत्मा को शांति प्राप्त होती है। व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पुराणों के अनुसार, यह व्रत ब्रह्महत्या जैसे बड़े पापों से भी मुक्त कर सकता है। जया एकादशी का व्रत रखने वाले को स्वर्ग और बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है
29 जनवरी 2026 को जया एकादशी का व्रत रखकर आप भगवान विष्णु की विशेष कृपा पा सकते हैं। बता दें कि जया एकादशी न सिर्फ व्रत और पूजा का दिन है, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मोक्ष का मार्ग भी है। अगर श्रद्धा और नियम के साथ इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाए, तो जीवन के कष्ट दूर होते हैं और मन को शांति मिलती है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 19:59 IST