अपडेटेड 26 September 2024 at 14:24 IST

Indira Ekadashi 2024 Date: 27 या 28 सितंबर... कब है श्राद्ध की एकादशी?

Indira Ekadashi 2024 Date and time in hindi: इंदिरा एकादशी किस दिन है और उसका शुभ मुहूर्त क्या है? जानते हैं इस लेख के माध्यम में...

Bhagwan Vishnu
indira ekadashi kab hai? | Image: instagram

Indira Ekadashi 2024 Date and time in hindi: बता दें कि वैसे तो साल में 24 एकादशियां आती हैं और हर महीने दो एकादशियां आती हैं जो कि शुक्ल और कृष्ण पक्ष को मनाई जाती है। हम बात कर रहे हैं इंदिरा एकादशी की। आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी इंदिरा एकादशी कहलाती है। इस साल 2024 में यह किस दिन मनाई जा रही है और सही तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है, यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2024) इस बार कब मनाई जा रही है। साथ ही इसके शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे… 

इंदिरा एकादशी किस तिथि को है? (Indira Ekadashi 2024 Date in Hindi)

बता दें कि इस बार इंदिरा एकादशी 27 सितंबर को शुरू होगी। वहीं इसका समापन 28 सितंबर को हो रहा है। अब सवाल ये है कि एकादशी का व्रत कब रखा जाए, 27 सितंबर या 28 सितंबर को। तो बता दें कि ये एकादशी के समय पर निर्भर करता है। 

इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त कब है? (Indira Ekadashi 2024 Time in Hindi)

अगर इंदिरा एकादशी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये एकादशी 27 सितंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो रही है और वहीं इसका समापन 28 सितंबर दिन शनिवार को दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में जहां तक बात व्रत रखने की है तो बता दें कि ये व्रत 28 सितंबर को रखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उदया तिथि 28 सितंबर को है। ऐसे में यदि आप एकादशी पर व्रत रख रही है तो इसका पारण आपka 29 सितंबर को करना होगा।  

Advertisement

ये भी पढ़ें - गुरुवार को पीले कपड़े क्यों पहनते हैं? जानें इस दिन कौन सा रंग ना पहनें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 26 September 2024 at 14:24 IST