sb.scorecardresearch

Published 10:10 IST, September 3rd 2024

हरतालिका तीज: मां पार्वती ने मिट्टी से नहीं बल्कि इससे बनाया पार्थिव शिवलिंग, आप भी बनाएं...

Hartalika teej 2024 parthiv shivling Vidhi: पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कैसे किया जाता है? जानें कैसे बनाएं हरितालिका तीज पर शिवलिंग...

shivling
पार्थिव शिवलिंग बनाने की विधि | Image: shutterstock

Hartalika teej 2024: हरितालिका तीज का दिन सुहागन के लिए किसी पर्व से कम नहीं होता। यह दिन हर सुहागन महिला के लिए बेहद ही खास और महत्वपूर्ण होता है। यदि आप इस दिन शिवलिंग बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आप यह जान लें कि यह शिवलिंग मिट्टी से बनाएं या रेत से।

जी हां, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप पार्थिव शिवलिंग किसे और कैसे बना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

किससे बनाएं पार्थिव शिवलिंग?

पहली बार हरितालिका तीज का पावन व्रत माता पार्वती ने रखा था। उन्होंने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धा मन से रखा था। कहते हैं कि उस वक्त मां पार्वती की सखी ने उनका हरण किया और उन्हें नदी किनारे पहुंचा दिया। फिर वहां पर माता पार्वती ने रेत से पार्थिव शिवलिंग बनाएं और उनका विधि विधान से पूजन किया और अपने व्रत को सफल बनाया। चूंकि तीज के दिन उनकी सखी ने उनका हरण किया था और उन्हें नदी किनारे लेकर आई थीं। ऐसे में इस दिन का नाम हरतालिका तीज पड़ा। वहीं माता पार्वती ने रेत से शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा नदी किनारे की थी। ऐसे में हरितालिका तीज पर यदि रेत का पार्थिव शिवलिंग बनाकर इसकी पूजा की जाए तो अधिक फल प्राप्त हो सकता है। 

कैसे बनाएं पार्थिव शिवलिंग?

रेत का शिवलिंग बनाने के लिए सबसे पहले आप साफ सूखी रेत जो बिना गंदगी की हो उसे अच्छे से छान लें और शुद्ध पानी भी अपने पास रखें। अब एक छोटे से बर्तन में रेत लें और उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर शिवलिंग बनाएं। आप शिवलिंग के नीचे साफ कपड़ा बिछाएं। वहीं पूजा के लिए फूल, बेलपत्र, चंदन, माला, दूध, दही, शहद, चीनी आदि पास रखें और अपनी पूजा को संपन्न करें। ध्यान रहे, जब आपकी पूजा संपन्न हो जाए तो उसके बाद रेप से बने शिवलिंग को नदी या किसी तलाब में विसर्जित कर दें।

ये भी पढ़ें - आचार्य चाणक्य चंद्रगुप्त को जहर क्यों देते थे? वजह जान चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 10:10 IST, September 3rd 2024