अपडेटेड 13 December 2024 at 16:36 IST
Grah Gochar: ग्रहों के राजा सूर्य देव की बदलने वाली है चाल, इन 3 राशियों की चमक उठेगी किस्मत, जागेगा
Surya Dev: ग्रहों के राजा सूर्य देव एक बार फिर से गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Grah Gochar 2024: नवग्रहों (Nav Grah) के राजा सूर्य देव (Surya Dev) एक निश्चित समयावधि के दौरान गोचर (Surya Grah) करते हैं। ऐसे में साल 2024 के खत्म होने से पहले सूर्य देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसका असर किसी राशि (Zodiac Sign) पर अच्छा तो किसी पर बुरा पड़ने वाला है। जब सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाते हैं, तो इसका असर हर राशि पर पड़ता है। हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन राशियों (Zodiac Sign) के बारे बताने जा रहे हैं, जिन पर सूर्य के इस गोचर (Grah Gochar) से सकारात्म प्रभाव पड़ने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों की किस्मत चमक उठेगी और उनका सोया हुआ भाग्य (Luck) जाग जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन सी राशियां शामिल हैं।
ज्योतिष शास्त्र और वैदिक पंचांग (Astrology and Vedic Almanac) के मुताबिक 15 दिसंबर, 2024 को सूर्य ग्रह (Surya Grah) वृश्चिक राशि (Scorpio) से निकलकर धनु राशि (Sagittarius) में प्रवेश करेंगे। बता दें कि यह साल का आखिरी सूर्य गोचर (Surya Gochar) होगा। वहीं सूर्य के इस गोचर के साथ ही खरमास (Kharmaas) भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य (Surya) के धनु राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों (Zodiac Sign) को भाग्य (Luck) का साथ मिलने वाला है? कहीं इसमें आपकी राशि तो शामिल नहीं है?
जाते जाते 2024 इन राशियों का सोया भाग्य जगा जाएगा
मेष राशि (Mesh Rashi/Aries)
साल के आखिरी महीने और सूर्य (Surya Dev) के इस साल के आखिरी गोचर (Grah Gochar) से मेष राशि (Aries) वालों को खूब लाभ मिलने वाला है। सूर्य गोचर (Surya Gochar) के बाद मेषा राशि के जातकों का रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, कहीं घूमने का प्लान बन सकता है, नौकरी और कारोबार में तरक्की मिलेगी साथ ही इस दौरान नया घर या फ्लैट खरीदने के भी योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आमदनी का नया जरिया मिलेगा। वहीं अगर को कोई मेष राशि (Aries) का जातक नौकरी की तलाश में हैं, तो वह भी पूरी हो सकती है।
सिंह राशि (Singh Rashi/Leo Zodiac Sign)
साल 2024 जाते-जाते सिंह राशि (Leo Zodiac Sign) के जातकों को भी मालामाल कर सकता है। सूर्य का गोचर (Surya Gochar) सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस दौरान न सिर्फ धन कमाने के नए मौके मिलेंगे, बल्कि परिवार और भाई-बहनों के साथ रिश्तों (Relationship) में मिठास आएगी। सूर्य के इस गोचर से आपको अपार धन-संपत्ति का लाभ मिलेगा और नौकरी में पदोन्नति हो सकती है। कुल मिलाकर सूर्य का ये गोचर सिंह राशि (Singh Rashi) वालों को मालामाल कर सकता है।
Advertisement
मीन राशि (Meen Rashi/Pisces)
सूर्य के धनु राशि (Sagittarius) में गोचर करने का लाभ मीन राशि (Meen Rashi) के जातकों को खूब मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ घर या जमीन खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। वहीं अगर बात करें लव लाइफ (Love Life) में रोमांस की तो यह बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा साथ ही आप भविष्य की प्लानिंग भी करेंगे। जो लोग नौकरी करते हैं, उनका प्रमोशन भी हो सकता है। सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा। वहीं इस दौरान परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। आप (Pisces) हर काम में सफलता हासिल करेंगे।
यह भी पढ़ें… Mahabharat: युधिष्ठिर ने कुंती को क्यों और कौन सा दिया था श्राप? जिसे कलयुग में भुगत रही हैं महिलाएं
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 13 December 2024 at 16:36 IST