अपडेटेड 14 November 2024 at 16:35 IST
Grah Gochar: बदलने वाली है मायावी ग्रह राहु की चाल, इन राशियों का धनलाभ के साथ होगा भाग्योदय
Grah Gochar 2025: आने वाला साल कुछ राशियों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। इसमें कई ग्रह गोचर करेंगे, जिससे कई राशियों का भाग्योदय होगा।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Rahu Grah Gochar 2025: आने वाला साल यानी 2025 कई राशियों (Zodiac Signs) के लिए बहुत ही अच्छा तो कुछ के लिए बुरा साबित होने वाला है। क्योंकि जल्द ही कई ग्रह (Grah Gochar) अपनी चाल बदलने के साथ ही राशि परिवर्तन भी करेंगे। इसमें राहु ग्रह (Rahu Grah) भी शामिल हैं। जिसका कुछ राशियों में बहुत ही शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। इसके परिवर्तन से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने के साथ ही धनलाभ और भाग्योदय भी हो सकता है। तो चलिए देखते हैं कहीं इसमें आपकी राशि तो शामिल नहीं है।
वैदिक-ज्योतिष शास्त्र (Vedic-Astrology) में मायावी ग्रह के नाम से जाना जाने वाला राहु ग्रह (Rahu Grah) कठोर वाणी, जुआ, यात्राएं, चोरी, दुष्ट कर्म, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएं जैसी बुरी चीजों का कारक माना जाता है। यानी जब भी राहु ग्रह गोचर (Rahu Grah Gochar) करता है, तो इन चीजों में इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलता है, लेकिन साल 2025 में राहु के राशि परिवर्तन (Grah Gochar 2025) से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग भी बनाएंगे। दरअसल, आने वाले साल में राहु ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। तो चलिए जानते हैं वह लकी राशियां कौन सी हैं?
राहु चमकाएगा इन राशि के जातकों की किस्मत
वृष राशि (Vrish/Taurus)
राहु ग्रह का राशि परिवर्तन वृष राशि (Taurus) के जातकों के लिए बहुत ही शुभफलदायी साबित हो सकता है, क्योंकि इस राशि में राहु (Rahu) कर्म भाव पर संचरण करने जा रहा है। जिससे काम-कारोबार में खास तरक्की मिलने के साथ व्यापारिक अवसर भी प्राप्त होंगे। बेरोजगार को नौकरी (Job) मिल सकती है और कामकाजी लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी और कारोबार का विस्तार हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun/Gemini)
राहु का गोचर मिथुन राशि (Gemini) के लिए भी अच्छा साबित होगा। इस राशि की कुंडली में राहु भाग्य के स्थान पर संचरण करने जा रहा है। इससे भाग्य का साथ मिलने के साथ-साथ लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। काम-धंधे, व्यापार और रोजगार में शानदार लाभ हो सकता है। छात्रों को प्रतियोगी छात्र से किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। वहीं देश-विदेश की यात्रा करने के साथ किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में भी शामिल हो सकते हैं।
Advertisement
कुंभ राशि (Kumbh Rashi/Aquarius)
वैदिक पंचांग के मुताबिक राहु कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश करने वाला है। ऐसे में इस राशि को राहु के परिवर्तन (Rahu Grah Gochar) से खास लाभ मिल सकता है। राहु कुंभ राशि (Kumbh Rashi) के लग्न भाव में विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा और साथ ही आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। आय में वृद्धि होने के साथ इनकम के सोर्स भी फिक्स होंगे। साथ ही नौकरी में स्थिरता बढ़ेगी। वहीं अगर बात करें वैवाहिक जीवन की तो शादीशुदा जीवन बहुत ही शानदार रहेगा, जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।
यह भी पढ़ें… Surya Gochar: 16 नवंबर से ग्रहों के राजा सूर्य की नीचता होगी खत्म! चमक सकती है इन राशियों की किस्मत
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 16:35 IST