अपडेटेड 28 August 2025 at 16:05 IST

Ganpati Visarjan 2025: अनंत चतुर्दशी से पहले इन तिथियों पर कर सकते हैं गणेश विसर्जन, जान लें शुभ मुहूर्त

Ganpati Visarjan 2025: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी की विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ गणपति विसर्जन का भी विशेष विधान है। अब ऐसे में अगर आप अनंत चतुर्दशी से पहले गणेश विसर्जन करना चाहते हैं तो आइए इस लेख में हम आपको शुभ तिथि और मुहूर्त के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Ganpati Visarjan 2025
Ganpati Visarjan 2025 | Image: Freepik

Ganpati Visarjan 2025: सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी उत्सव का आरंभ हो चुका है। वहीं आज इस उत्सव का दूसरा दिन है। यह उत्सव पूरे दस दिनों तक पूरे धूमधाम के साथ मनाने की परंपरा है। अगर आपने भी अपने घर में गणपति बप्पा की प्रतिमा को स्थापित किया है तो यह लेख आपके लिए ही है। अगर आप अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन कर सकते हैं तो आप उससे पहले भी तिथियां हैं, जिसमें आप बप्पा का विसर्जन विधिवत रूप से कर सकते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि बप्पा का विसर्जन करने की शुभ तिथि और मुहूर्त क्या है? 

गणपति विसर्जन के लिए 29 अगस्त 2025 का शुभ मुहूर्त 

आप गणपति का विसर्जन 29 अगस्त 2025, शुक्रवार के दिन कर सकते हैं। 
सुबह मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 58 मिनट से लेकक सुबह 10 बजकर 46 मिनट के बीच
अपराह्न मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 58 मिनट के बीच 
रात्रि मुहूर्त - रात 09 बजकर 34 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 58 मिनट के बीच
 

गणपति विसर्जन के लिए 31 अगस्त 2025 का शुभ मुहूर्त

आप गणपति विसर्जन 31 अगस्त 2025 रविवार के दिन कर सकते हैं।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 35 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 59 मिनट तक
सुबह मुहूर्त - सुबह 07 बजकर 34 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से लेकर शाम 03 बजकर 32 मिनट तक
संध्या मुहूर्त - शाम 06 बजकर 44 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 57 मिनट तक

ये भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी कैसे बना महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार? जानिए रोचक तथ्य

Advertisement

गणपति विसर्जन के लिए 02 सितंबर 2025 का शुभ मुहूर्त

आप गणपति विसर्जन 02 सितंबर 2025 मंगलवार के दिन कर सकते हैं। 
सुबह मुहूर्त - सुबह 09 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 56 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त -दोपहर 03 बजकर 31 मिनट सदे लेकर शाम 05 बजकर 06 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त - रात 08 बजकर 06 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 31 मिनट तक

अनन्त चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के लिए 06 सितंबर 2025 का शुभ मुहूर्त 

आप अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन 06 सितंबर 2025 शनिवार के दिन कर सकते हैं। 
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 6 सितंबर 2025 को सुबह 03 बजकर 12 मिनट से लेकर 
चतुर्दशी तिथि समापन  - 7 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 41 मिनट तक

Advertisement

गणेश विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त

उषाकाल मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 36 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 02 मिनट तक
सुबह मुहूर्त - सुबह 07 बजकर 36 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 10 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 02 मिनट तक
संध्या मुहूर्त - शाम 06 बजकर 37 मिनट से लेकक रात 08 बजकर 02 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त - रात 09 बजकर 28 मिनट से लेकर रात 01 बजकर 45 मिनट तक

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 16:05 IST