अपडेटेड 20 March 2024 at 09:32 IST

Lord Ganesha: बुधवार के दिन इस विधि से करें भगवान गणेश जी की पूजा, हर संकट से मिलेगा छुटकारा

Lord Ganesha Puja Vidhi: भगवान गणेश को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको बुधवार के दिन इस विधि के साथ उनकी पूजा करनी चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Ganesha Jayanti
भगवान गणेश जी | Image: Shutterstock

Lord Ganesha Puja Vidhi: हिंदू धर्म के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी ने किसी देवी-देवता के नाम होता है। जिसके मुताबिक बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। शास्त्रों के मुताबिक सनातन धर्म में भगवान गणेश को विशेष स्थान दिया गया है। कहा जाता है कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत बिना गणेश पूजन के अधूरी मानी जाती है।

वहीं, अगर कोई व्यक्ति बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा और उनका व्रत करता है तो गणपति बप्पा सदैव व्यक्ति विशेष और उसके परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप बुधवार के दिन पूरे विधि-विधान के साथ गणपति बप्पा की पूजा करें, जिससे भगवान प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना को पूरा करेंगे।

बुधवार को ऐसे करें पूजा गणेश जी की पूजा (Worship Lord Ganesha on Wednesday)

  • बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से पहले ब्रम्हा मुहूर्त में उठकर स्नान करें और गणेश जी का ध्यान करें।
  • क्योंकि भगवान गणेश को हरा रंग बेहद प्रिय है इसलिए इस दिन पूजा के लिए हरे रंग के वस्त्र पहनें।
  • अब सूर्य देव को जल अर्पित कर उनसे प्रार्थना करें।
  • इसके बाद एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।
  • अब गणेश जी के सामने घी का दीपक और धूपबत्ती जलाएं।
  • गणेश जी को फूल और दूर्वा घास अर्पित करें और फल, मोदक और मिठाई का भोग लगाएं।
  • इसके बाद गणेश चालीसा और गणेश जी के मंत्र 'ऊँ गं गणपतये नमो नमः' का जाप करें।
  • पूजा के आखिर में गणेश जी को अर्पित किया गया प्रसाद परिवार के सभी सदस्यों में वितरित करें।
  • इसके अलावा आप गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को पूजा के बाद गरीबों को जरूरतमंद चीजों जैसे कपड़ा, भोजन आदि का दान भी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा की सही विधि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 07:42 IST