sb.scorecardresearch

Published 10:06 IST, August 30th 2024

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए ऐसी होनी चाहिए बप्पा की मूर्ति, कर लें नोट

Ganpati Bappa Ki Murti: इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति स्थापना के लिए आप इस तरह की मूर्ति ला सकते हैं।

Ganesh chaturthi 2024
गणेश चतुर्थी 2024 | Image: Freepik

Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को बेहद खास स्थान प्राप्त है। कहते हैं हर मंगल कार्य से पहले भगवान गणेश का नाम लेना बेहद शुभ होता है। गणपति जी के लिए हर साल गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जाता है। देशभर में इस उत्सव की धूम होती है। इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होने वाली है।

गणेश चतुर्थी उत्सव के पहले दिन घर और पूजा पंडालों में गणपति बप्पा की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है, फिर दस दिनों तक श्रद्धा भाव के साथ बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है और 10 दिन बाद उनका विसर्जन किया जाता है। मान्यता है कि इस दौरान अगर आप पूरी श्रद्धा के साथ गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं तो वह आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। वहीं, अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी के मौके घर में बप्पा की मूर्ति की स्थापना करने वाले हैं तो आपको मूर्ति लेते समय इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

ऐसी होनी चाहिए गणपति बप्पा की मूर्ति (Ganpati Bappa Ki Murti)

इस दिशा में होनी चाहिए सूंड

वास्तु शास्त्र के अनुसार गणपति बप्पा की मूर्ति में उनकी सूंड बाईं ओर होनी चाहिए। अगर सूंड बाईं ओर होती है तो इसे वाममुखी गणेश कहा जाता है। इस दिशा में सूंड का होना शुभ माना जाता है। ऐसी मूर्ति घर में सुख और शांति लाती है। इसलिए बाईं ओर सूंड वाली गणेश प्रतिमा को ही घर में स्थापित करें।

बप्पा की मुद्रा

गणेश जी की मूर्ति हमेशा बैठी हुई मुद्रा वाली होनी चाहिए। दरअसल वास्तु के अनुसार, बैठी हुई मुद्रा में गणेश भगवान धन का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस मुद्रा की मूर्ति घर में लाने से बरकत होती है। साथ ही अगर आप बप्पा की लेटी हुई मूर्ति भी लाते हैं तो वह भी शुभ मानी जाती है।

साथ में हो मूषक और मोदक

जब भी गणेश भगवान की मूर्ति खरीदें तो ध्यान रखें कि मूषक उनके साथ हो। मूषक यानि कि चूहा, जो कि भगवान गणेश के वाहन हैं। बिना मूषक के गणेश भगवान की पूजा अधूरी मानी जाती है। इसके साथ ही मूर्ति में भगवान के हाथ में मोदक भी होना चाहिए। ये काफी शुभ होगा।

ऐसा हो रंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार आत्म विश्वास जगाने के लिए लाल सिंदूर के रंग वाली गणेश  प्रतिमा को घर लाना चाहिए। वहीं, सुख-समृद्धि और शांति की इच्छा रखने वाले लोगों को सफेद रंग की गणेश जी की मूर्ति घर लानी चाहिए।

इस दिशा में करें गणेश जी की मूर्ति स्थापित (Ganpati Murti Sthapna ki disha)

भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें। बप्पा की मूर्ति हमेशा उत्तर दिशा में रखें। क्योंकि इस दिशा में मां लक्ष्मी के साथ शिवजी भी वास करते हैं। इसके साथ ही उनका मुख घर के मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए। तभी घर में शुभता और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: Kuber Chalisa: आर्थिक संकट होगा दूर, बस हर शुक्रवार को कर लें कुबेर चालीसा का पाठ; खूब बढ़ेगा धन!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 10:06 IST, August 30th 2024