sb.scorecardresearch

Published 11:53 IST, August 29th 2024

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर इस तरह करें गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना, अपनाएं ये विधि

Ganesh Chaturthi 2024: अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं, तो मूर्ति स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त जान लें।

Ganesha Jayanti
गणेश चतुर्थी 2024 | Image: Shutterstock

Ganesh Chaturthi 2024 Murti Sthapna Vidhi: हर साल की तरह इस बार भी 7 सितंबर 2024 को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन पंडालों और घरों में गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। जिनकी 10 दिनों तक विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी। ऐसे में मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते है कि समय बप्पा की मूर्ति को स्थापित करना शुभ होगा और विधि क्या है?

गणेश चतुर्थी तिथि शुभ मुहूर्त 2024 (Ganesh Chaturthi 2024 Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 2 मिनट से दोपहर के 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस बीच आप गणेश मूर्ति स्थापित कर सकते हैं। इस समय में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करना सबसे सही और शुभ रहेगा।

कैसे करें मूर्ति स्थापना क्या है विधि? (Ganesh Chaturthi 2024 Murti sthapna vidhi)

  • गणेश चतुर्थी के दिन नहा-धोकर पीले या लाल रंग के कपड़े पहनें। फिर व्रत का संकल्प लें।
  • इसके बाद मूर्ति स्थापना वाली जगह पर गंगाजल छिड़कें। उत्तर-पूर्व दिशा में पूजा की चौकी रखें और उस पर लाल या सफेद कपड़ा बिछाएं।
  • चौकी पर थोड़े से चावल रखकर शुभ मुहूर्त में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें।
  • गणपति बप्पा के दहीने ओर कलश की स्थापना करें।
  • कलश में जल, आम के पत्ते, सिक्का, अक्षत डालें और ऊपर से नारियल रखकर उस पर मौली बांध दें।
  • रोली, मौली, हल्दी, सिंदूर, अक्षत, चंदन, अबीर, गुलाल, मेहंदी, लाल पुष्प , लौंग, इलायची, पान का पत्ता, नारियल अर्पित करें। बप्पा के साथ कलश की भी पूजा करें।
  • इसके बाद बप्पा को जनेऊ पहनाएं। 11 दूर्वा जोड़े में बनाकर अर्पित करें। लड्‌डू या मोदक भोग लगाएं।
  • फिर गणेश चतुर्थी की कथा सुनें। इसके बाद गणेश चालीसा का पाठ भी करें।
  • आखिर में आरती करें फिर पुष्पांजलि करें और फिर सभी प्रसाद बांटें।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: गुरुवार को अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, फटाफट चेक करें ताजा रेट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 11:53 IST, August 29th 2024