sb.scorecardresearch

Published 23:19 IST, October 5th 2024

6 नहीं 7 अक्टूबर को होगा नवरात्रि का चौथा दिन, इसी दिन होगी मां कूष्मांडा की पूजा; जानें कारण

Shardiya Navratri के चौथे दिन को लेकर थोड़ी कंफ्यूजन है, क्योंकि यह दो दिन पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि का चौथा दिन कब है?

maa Kushmanda
कब है नवरात्रि का चौथा दिन? | Image: Freepik

Navratri day 4 maa kushmanda: इन दिनों शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना करने का विधान है, लेकिन इस बार यह तिथि दो दिन की पड़ रही है ऐसे में लोगों में कंफ्यूजन है कि आखिर शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन 6 या 7 अक्टूबर कब मनाया जाएगा और मां कूष्मांडा की पूजा कब की जाएगी। आइए जानते हैं कि नवरात्रि का चौथा दिन कब है?

दरअसल, ज्यादातर लोगों को तिथि के अनुसार यही लग रहा है कि नवरात्रि का चौथा दिन 6 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा, लेकिन चतुर्थी तिथि उदया तिथि में न होने के कारण यह 6 अक्टूबर को नहीं मनाया जाएगा।

कब मनाया जाएगा नवरात्रि का चौथा दिन?

पंचांग के मुताबिक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नवरात्रि का चौथा दिन पड़ता है। इस बार इस तिथि की शुरुआत 6 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह 7 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है, जो 7 अक्टूबर दिन सोमवार की सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि को मान्य रखते हुए नवरात्रि का चौथा दिन 7 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाया जाएगा और इसी दिन मां कूष्मांडा की पूजा भी की जाएगी।

क्या है मां कूष्मांडा के नाम का अर्थ और क्यों की जाती हैं इनकी पूजा?

कूष्मांडा एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है कुम्हड़ा यानी पेठा की बलि देना। शास्त्रों के मुताबिक मां कूष्मांडा की विधिवत तरीके से पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह के दुख-दरिद्रता से निजात मिलता है और जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है। इसलिए नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा करने का विधान है।  

यह भी पढ़ें… कहां है वो मंदिर? जहां पुरुषों की एंट्री बैन, महिलाएं हैं पुजारी; मासिक धर्म में भी कर सकती हैं पूजा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 23:19 IST, October 5th 2024