अपडेटेड 7 October 2024 at 14:19 IST

Durga Puja 2024: PM मोदी ने लिखा दुर्गा मां की स्तुति पर 'गरबा' गीत, जानें बोल

Durga Puja 2024: दुर्गा मां की स्तुति के बोल इन दिनों मां के सामने बोलना चाहते हैं तो यहां दिए गए बोल आपके काम आ सकते हैं।

Maa Durga
Maa Durga garba geet | Image: Pexels

Durga Puja 2024: नवरात्रि के दिनों में भक्त अपने-अपने तरीके से माता को खुश करते हैं। कोई उनके लिए व्रत रखता है तो कोई नियम धर्म करता है। वहीं हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वे खुद भी माता की आरती करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि वीडियो में जो गरबा गीत गाया गया है वह उनके द्वारा लिखा गया है। यह गीत नवरात्रि पर मां दुर्गा को समर्पित है। ऐसे में गीत के बोल और वीडियो को देखना तो बनता है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मां दुर्गा पर लिखा गया गीत कौन सा है। पढ़ते हैं आगे…

दुर्गा मां की स्तुति पर लिखा है 'गरबा' गीत

श्री दुर्गा स्तुति

सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ए त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

जय जग जननी आदि भवानी,
जय महिषासुर मारिणी मां ।
उमा रमा गौरी ब्रह्माणी,
जय त्रिभुवन सुख कारिणी मां ।।

Advertisement

हे महालक्ष्मी हे महामाया,
तुम में सारा जगत समाया ।
तीन रूप तीनों गुण धारिणी,
तीन काल त्रैलोक बिहारिणी ।।

हरि हर ब्रह्मा इंद्रादिक के,
सारे काज संवारिणी माँ ।
जय जग जननी आदि भवानी,
जय महिषासुर मारिणी मां

Advertisement

शैल सुता मां ब्रह्मचारिणी,
चंद्रघंटा कूष्मांडा माँ ।
स्कंदमाता कात्यायनी माता,
शरण तुम्हारी सारा जहां।।

कालरात्रि महागौरी तुम हो
सकल रिद्धि सिद्धि धारिणी मां
जय जग जननी आदि भवानी
जय महिषासुर मारिणी माँ

अजा अनादि अनेका एका,
आद्या जया त्रिनेत्रा विद्या।
नाम रूप गुण कीर्ति अनंता,
गावहिं सदा देव मुनि संता।।

अपने साधक सेवक जन पर,
सुख यश वैभव वारिणी मां ।।
जय जगजननी आदि भवानी,
जय महिषासुर मारिणी मां।।

दुर्गति नाशिनी दुर्मति हारिणी दुर्ग निवारण दुर्गा मां,
भवभय हारिणी भवजल तारिणी सिंह विराजिनी दुर्गा मां ।
पाप ताप हर बंध छुड़ाकर जीवो की उद्धारिणी माँ,
जय जग जननी आदि भवानी जय महिषासुर मारिणी माँ।।

ये भी पढ़ें - Kuttu Aata: मिलावटी कुट्टू के आटे की पहचान कैसे करें?

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 14:19 IST