अपडेटेड 14 October 2025 at 16:15 IST

Diwali Vastu Tips: मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए इन 3 दिशा की जरूर करें सफाई, घर में आएगी बरकत

दिवाली से पहले घर की इन दिशाओं की सफाई करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है, जानिए वास्तु शास्त्र के मुताबिक कौन सी दिशाएं हैं महत्वपूर्ण है।

blessings Goddess Lakshmi
मां लक्ष्मी | Image: AI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

दिवाली को लेकर सभी के घरों में साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। सभी के दिमाग में चल रहा है कि कब कब कौनसे कोने की सफाई करनी है। इसी बहाने लोग अपने घरों से एक्स्ट्रा सामान बाहर निकाल देते हैं और जरूरत का सामान सामने जचा कर रख देते हैं ताकि सामने से जरूरी सामने दिख जाए और जो सामान कम इस्तेमाल होता है उसे अलमारी के अंदर का बेड के अंदर सुरक्षित रख देते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत निकाला जा सके। यहां हम बताने जा रहे हैं साफ सफाई से जुड़े कुछ वास्तु शास्त्र, जिसके बारे में जानकर आप भी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

दिवाली से पहले घर की सफाई का महत्व

दिवाली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे दीपावली या दीप उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है। दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करना शुभ माना गया है, क्योंकि मान्यता है कि स्वच्छ घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मुताबिक दिशाएं

वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं का विशेष महत्व बताया गया है। दिवाली से पहले घर की इन दिशाओं की सफाई करने से घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है:

1. ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा): यह देवताओं की दिशा है, इसलिए इसे पवित्र माना जाता है। दिवाली से पहले इस दिशा की खास सफाई करें और यहां दीपक जलाएं।
2. ब्रह्म स्थान (घर का केंद्र (सेंटर)): यह घर की ऊर्जा का केंद्र है, इसलिए इसकी सफाई जरूर करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
3. पूर्व दिशा: यह दिशा सूर्य की पहली किरण का प्रवेश करती है, इसलिए इसे साफ रखना जरूरी है। दिवाली से पहले पूर्व दिशा की दीवारें, खिड़कियां और दरवाजे अच्छे से साफ करें।
4. उत्तर दिशा (धन और समृद्धि की दिशा): यह कुबेर देवता की दिशा है, जो धन और समृद्धि के स्वामी हैं। दिवाली से पहले इस दिशा की सफाई विशेष रूप से करनी चाहिए।

Advertisement

दिवाली से पहले घर की सफाई करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की दिशाओं का खास महत्व है, इसलिए दिवाली से पहले इन दिशाओं की सफाई करना शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: IPS पूरन कुमार के बाद हरियाणा में एक और अधिकारी ने की खुदकुशी

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 16:15 IST