अपडेटेड 16 July 2024 at 21:03 IST

Devshayani Ekadashi Upay: वैवाहिक जीवन में लानी है मिठास? तो देवशयनी एकादशी पर करें ये खास उपाय

देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) के दिन अगर पूजा-पाठ के साथ-साथ कुछ उपायों को किया जाता है, तो जीवन की कई मुश्किलें हल हो सकती हैं।

Devshayani Ekadashi Upay
देवशयनी एकादशी उपाय | Image: Freepik/instagram

Devshayani Ekadashi Upay 2024: हिंदू धर्म में बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जाने वाला एकादशी (Ekadashi) का व्रत करने से न सिर्फ पापों का नाश होता है, बल्कि व्यकित को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। वहीं अगर इस दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ही कुछ उपायों को करते हैं, तो जीवन की कई मुश्किलें हल हो सकती है। साथ ही अगर कोई वैवाहिक जीवन (Married Life) में दुखी है, तो एकादशी का उपाय (Ekadashi Upay) उनकी जिंदगी में खुशियां भर सकता है।  

हर महीने के दोनों पक्षों में एकादशी (Ekadashi) तिथि पड़ती है। इस कड़ी में कल यानी 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) पड़ रही है। हिंदू धर्म में इसे बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु 4 महीने के लिए शयनकाल में चले जाते हैं। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा के साथ-साथ कुछ उपायों को करते हैं, तो आपके वैवाहिक जीवन समेत कई परेशानियां दूर होती हैं।

देवशयनी एकादशी पर करें ये उपाय दूर होंगी जीवन की मुश्किलें

कार्यक्षेत्र की मुश्किलें दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति को कार्यक्षेत्र पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, तो उसे देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। इससे समस्याएं दूर होंगी और स्किल्स दिखाने के भी नए-नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

जीवन की मुश्किलों को दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में मुसीबतें कुंडली मारकर बैठ गई हों और खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, तो ऐसे व्यक्ति को देवशयनी एकादशी पर किसी गरीब या जरूरमंद को भोजन करवाना चाहिए। ऐसा करने पर जीवन में आ रही मुश्किलों से छुटकारा मिल सकता है।

Advertisement

वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए
अगर किसी के वैवाहिक जीवन में मनमुटाव की स्तिथि बनी हुई है। दिन ब दिन दांपत्य में कलेश बढ़ता ही जा रहा है, तो उसे देवशयनी एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करनी चाहिए और साथ ही इस दिन उन्हें श्रृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में मिठास घुलने लगती है और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।

मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए
देवशयनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है। साथ ही ऐसा करने पर घर से दरिद्रता दूर होती है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें… Chaturmas Niyam: जीवन के हर सुख का उठाना चाहते हैं लाभ? तो चातुर्मास में इन चीजों से करें परहेज

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 21:03 IST