अपडेटेड 19 March 2024 at 21:50 IST

Khatu Shyam के मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़, 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु 20 मार्च को करेंगे दर्शन

सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्यामजी मंदिर में जारी वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Khatu Shyam
खाटू श्याम मेला 2024 | Image: Khatu Shyam instagram

Khatu Shyam Lakkhi Fair 2024: सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर में जारी वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और बुधवार को एकादशी के अवसर पर मुख्य मेले में पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

मेले में मंगलवार को दशमी के दिन श्याम बाबा को गुलाब के इत्र से स्नान करवाकर लाल रंग के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने श्याम दरबार में दर्शन किए।

मेले में निकाली जाएगी बाबा की शोभायात्रा

श्याम मंदिर कमेटी के एक पदाधिकारी के अनुसार बाबा श्याम के मुख्य मेले में बुधवार को भारी संख्या में आने की उम्मीद है। एकादशी के दिन मुख्य मेले में बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य मेले से पहले मंगलवार को बाबा श्याम की एक झलक पाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही।

5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

फाल्गुन शुक्ल एकादशी के दिन बाबा श्याम की सवारी मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ रवाना होगी। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर से सवारी मुख्य बाजार, महिला श्याम कुण्ड, शनि मंदिर होते हुए अस्पताल चौराहे से होकर कबुतरियां चौक पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मेले में पांच लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के खाटू नगरी पहुंचने का अनुमान है।

Advertisement

बाबा को लगेगा 56 भोग

चौहान ने बताया कि एकादशी के दिन बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, विशेष श्रृंगार के साथ 56 भोग लगेगा, इस भोग को तैयार करने के लिए हलवाई राजस्थान से बाहर से बुलाये गए हैं। हलवाई छप्पन भोग के लिए गत तीन दिन से तैयारी में जुटे हुए है।

जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिये मंदिर परिसर और उसके आस पास के क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है, सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Beauty Tips: चेहरे के दाग-धब्बों को है हटाना? ऐसे करें संतरे के छिलके का इस्तेमाल, फिर देखें कमाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 March 2024 at 21:50 IST