अपडेटेड 27 October 2025 at 07:54 IST
प्रेमानंद महाराज को देख भावुक हुए भक्त, देर रात पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, राधे-राधे के लगे जयकारे
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी से लेकर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम तक की यात्रा में भक्त देर रात से ही लाइन लगाकर खड़े रहे।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read
Premanand Maharaj: मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज रात में पदयात्रा करते हैं जिसमें उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। प्रेमानंद महाराज हर रात श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी से लेकर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम तक पदयात्रा करते हुए भक्तों को दर्शन देते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से खराब स्वास्थ्य के चलते वो पदयात्रा नहीं कर रहे थे।
ऐसे में जब उन्होंने रात में पदयात्रा शुरू की तो भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी से लेकर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम तक के परिक्रमा मार्ग में भक्त देर रात से ही लाइन लगाकर खड़े रहे।
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में भक्तों का सैलाब
वृंदावन में शनिवार रात दिखा नजारा देख हर कोई हैरान था। जब छोटे से अंतराल के बाद प्रेमानंद महाराज के फिर से पदयात्रा करने की खबर फैली, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके भक्त देर रात से ही सड़कों पर जमा हो गए थे। जब प्रेमानंद महाराज रात करीब 2:45 बजे पदयात्रा पर निकले तो उन्हें दो किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में करीब एक घंटे का समय लगा।
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
उनकी पदयात्रा की जानकारी मिलते ही भक्तों ने रास्ते में डेरा जमा लिया था। इनमें कई युवा भी शामिल थे। फिर जैसे ही प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर आए तो भक्तों ने राधे-राधे के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। उनके दोबारा पदयात्रा शुरू करने का अद्भुत नजारा हाल ही में देखने को मिला है।
Advertisement
संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्त देर रात से ही लंबी लाइन लगाकर इंतजार करते रहे। वीकेंड की छुट्टी थी तो ऐसे में करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। प्रेमानंद महाराज को लंबे समय बाद ऐसे पदयात्रा करते देख बहुत से भक्त भावुक भी हो गए थे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 07:54 IST