sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड October 30th 2024, 13:14 IST

Diwali: दिवाली पर मां लक्ष्मी के सामने रुई से नहीं बल्कि इस चीज का जलाएं दीया, भरने लगेगी तिजोरी

Choti Diwali: यदि आप दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के सामने रुई की बत्ती की जगह कलाबे की बत्ती का इस्तेमाल करते हैं तो कई फायदे हो सकते हैं।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Diwali rangoli competition
Diwali 2024 | Image: Freepik

Choti Diwali : दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा करने से न केवल दरिद्रता दूर होती है बल्कि तंगी, कर्ज आदि से भी छुटकारा मिल जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यदि दिवाली पर रुई की बत्ती की जगह आप कलावे की बत्ती का प्रयोग करते हैं तो इससे क्या फायदा होता है, अगर नहीं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि कलावे की बत्ती की ज्योत बनाई जाए तो इससे क्या-क्या लाभ हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

इस चीज से बनाएं ज्योति

बता दें कि कलाबे को रक्षा सूत्र भी कहते हैं। इसे बांधने से नकारात्मक उर्जा भी दूर रहती है। वहीं कलाबे में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी का वास माना गया है। इसके अलावा कलाबे में त्रिदेवियां यानी कि मां सरस्वती, लक्ष्मी जी और पार्वती जी का भी निवास माना गया है। ऐसे में यदि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के सामने रुई की बत्ती की जगह कलाबे की बत्ती का इस्तेमाल किया जाए तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

पितृ दोष से राहत

बता दें कि कलाबे की बत्ती से दीया बनाने पर पितृ दोष से भी छुटकारा मिल सकता है। कहते हैं कि कलाबे की आखिरी हिस्से में पितरों की कृपा होती है। ऐसे में यदि कलावे को जलाया जाए तो इससे पितृ दोष से भी राहत मिल सकती है। ध्यान रहे कि आप किसी पुराने कलाबे का इस्तेमाल पूजा के समय ना करें। इसके अलावा चार धागे वाला कलाबा या छह धागे वाला कलाबा पूजा में शुभ माना गया है

ये भी पढ़ें - Narak Chaturdashi SMS: नरक चौथ पर भेजें 10 एसएमएस

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड October 30th 2024, 12:46 IST