अपडेटेड 21 May 2024 at 21:08 IST
Chaturmas 2024: इस तारीख से शुरू हो रहा है चतुर्मास, बंद हो जाएंगे शादी-विवाह सगाई; जानें डेट
हिंदू धर्म में चतुर्मास का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है। इन दिनों में सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं यह कि किस दिन से शुरू हो रहा है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Kab Se Shuru Ho Raha Hai Chaturmas 2024: हिंदू धर्म में चतुर्मास का बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है, क्योंकि इन दिनों में सभी शुभ और मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं। धार्मिक मान्यता के मुताबिक चतुर्मास के दौरान जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। इसलिए इस दिन से शादी-विवाह सगाई, मुंडन, गृहप्रवेश, नामकरण जैसे कामों पर प्रतिबंध लग जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ शुभ काम करने वाले हैं, तो चतुर्मास से पहले ही निपटा लें।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक चतुर्मास की शुरुआत देवशयनी एकादशी के दिन से होती है। इस दिन से सभी शुभ और मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं और इसका समापन देवउठनी एकादशी के दिन ही होता है। तो चलिए जानते हैं कि चतुर्मास की शुरुआत कब से हो रही है और इसका समापन कब होगा।
कब से शुरू हो रहा है चतुर्मास 2024?
हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से चतुर्मास शुरू होता है, जो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर समाप्त होता है। पंचांग के मुताबिक इस बार यह तिथि 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार से शुरू होगी, जिसका समापन 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को होगा। देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक पूरे 4 महीनों के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में रहेंगे। ऐसे में अगर आप कोई कार्य करने की सोच रहे हैं, तो चतुर्मास से पहले कर सकते हैं।
चतुर्मास में क्यों नहीं करना चाहिए शुभ काम?
सृष्टि के संचालक कर्ता-धर्ता भगवान विष्णु चतुर्मास के शुरू होते ही योग निद्रा में चले जाते हैं। उनके जागने तक की समय को ही चातुर्मास कहते हैं। वैसे तो चातुर्मास को पूजा पाठ के लिए विशेष माना जाता है, लेकिन विष्णु जी के योग निद्रा में होने की वजह से इन चार महीनों में किसी भी तरह की मांगलिक कार्य की मनाही रहती है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 19:43 IST