अपडेटेड 11 April 2024 at 08:09 IST
Chaitra Navratri 2024 Navami Date: कब है चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी ? नोट करें शुभ मुहूर्त
Chaitra Navaratri Navami Kab hai 2024: चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि इस तारीख की पड़ रही है।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Chaitra Navaratri Navami 2024 Date: इस साल मंगलवार, 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए भक्त नौ दिनों का उपवास भी करते हैं। कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करता है तो उस पर मां की कृपा हमेशा बनी रहती है।
वहीं, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना किए जाने का विधान है और इसके नौवें दिन कन्या पूजन कर नवरात्रि उत्सव को सम्पन्न किया जाता है। इसे राम नवमी (Ram Navami) भी कहा जाता है। कुछ लोग अष्टमी यानी आठवें दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का समापन करते हैं, वहीं कुछ लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं। ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि किस दिन पड़ रही है तो चलिए हम आपको बताते हैं।
कब है चैत्र नवरात्रि 2024 की अष्टमी तिथि? (Chaitra Navratri 2024 Ashtami Date)
नवरात्रि के आठवें दिन महा अष्टमी मनाई जाती है और इस दिन माता महागौरी की पूजा किए जाने का प्रावधान है। बात करें अष्टमी तिथि की तो इस इस बार चैत्र मास के शुक्ल की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 16 अप्रैल 2024 की दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि में महाष्टमी 16 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। यानी कि जो लोग महाष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं वह 16 अप्रैल को यह शुभ कार्य कर सकते हैं।
कब है चैत्र नवरात्रि 2024 की नवमी तिथि? (Chaitra Navratri 2024 Navami)
चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल 2024 की दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से अगले दिन 17 अप्रैल दोपहर 3 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि की महानवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव का आखिर दिन महानवमी या राम नवमी के रूप में जाना जाता है। इस दिन लोग कई तरह के शुभ काम करने के साथ-साथ नवरात्रि व्रत का पारण भी करते हैं।
Advertisement
चैत्र नवरात्रि 2024 नवमी मुहूर्त (Chaitra Navratri 2024 Puja Muhurat)
- विजय मुहूर्त: दोपहर 2 बजकर 34 मिनट से दोपहर 3 बजकर 24 मिनट तक।
- गोधूलि मुहूर्त: शाम 6 बजकर 47 मिनट पर शुरू होकर शाम 7 बजकर 9 मिनट तक रहने वाला है।
- व्रत पारण का समय: 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 13 मिनट के बाद का रहेगा।
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन इस मुहूर्त में करें मां चंद्रघंटा की पूजा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 April 2024 at 07:57 IST