अपडेटेड 18 April 2024 at 08:52 IST

Kamada Ekadashi 2024 Date: 18 या 19 कब रखा जाएगा कामदा एकादशी का व्रत? जानें डेट और मुहूर्त

चैत्र माह (Chaitra Maah) की दूसरी और आखिरी एकादशी (Ekadashi) का व्रत कब रखा जाएगा। आइए इसकी तिथि और पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे मे जानें।

Ekadashi
कब है कामदा एकादशी व्रत? | Image: Freepik

Kab Hai Kamada Ekadashi Vrat: एकादशी का व्रत श्री हरि विष्णु जी को समर्पित किया गया है। यह साल में 24 और महीने में 2 बार आती है और सभी का महत्व और नाम एक दूसरे से अलग होता है। इसी लिस्ट में अब चैत्र माह की दूसरी और आखिरी एकादशी का व्रत भी शामिल है, जिसे कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi Date) के नाम से जाना जाता है।

मान्यता है कि एकादशी का व्रत (Kamada Ekadashi Vrat 2024) पापों से मुक्ति के साथ ही अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भी रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है। कहते हैं कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की उसपर कृपा बनी रहती है। तो चलिए जानते हैं कि चैत्र माह की दूसरी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।

कब रखा जाएगा कामदा एकादशी का व्रत? (Kab Hai Kamada Ekadashi)

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Kamada Ekadashi 2024) की शुरुआत 18 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार की शाम 5 बजकर 31 मिनट से होगी, जिसका समापन 19 अप्रैल की रात 8 बजकर 4 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक यह व्रत 19 अप्रैल को रखा जाएगा।

कामदा एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त? (Kamada Ekadashi Puja Muhurat)

पंचांग के मुताबिक कामदा एकादशी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) सुबह 5 बजकर 51 मिनट से शुरू होगा, जो 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।

Advertisement

कामदा एकादशी का महत्व क्या है?

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का व्रत (Kyo Rakha Jata Hai Kamada Ekadashi Vrat) रखा जाता है। शास्त्रों में इसे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाली एकादशी के रुप में बताया गया है। कहते हैं कि इस व्रत से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और व्रत रखने वाले व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। 

यह भी पढ़ें… Paran Niyam: करने जा रहे हैं नवरात्रि व्रत का पारण? इन बातों का रखें ध्यान, सबसे पहले न खाएं ये चीज

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 April 2024 at 21:13 IST