अपडेटेड 6 July 2024 at 13:10 IST
Lizard: क्या आपको भी अपने घर में दिखाई दी 'काली छिपकली'? हो जाएं सावधान
Is lizard lucky in the house?: यदि आपको अपने घर में काली छिपकली दिखाई दे रही है तो आपको पता होना चाहिए कि इनका दिखना शुभ संकेत है या अशुभ…
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

kali chipkali ka ghar mein aana: आम तौर पर गर्मियों में छिपकलियों घरों में घूमती रहती हैं और सर्दियों में वे छिप जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार काली छिपकली का घरों में आना अशुभ संकेत देता है। जी हां, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि यदि आके घर में काली छिपकली आ रही है या बार-बार दिख रही है तो यह किस तरफ इशारा करता है? अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो पता होना जरूरी है।
आज का हमारा ये लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताइएंगे कि घर में यदि किसी व्यक्ति को काली छिपकली (Black Lizard Vastu Tips) दिखाई देती है तो यह शुभ होता है या अशुभ। जानते हैं इसके बारे में...
काली छिपकली का घर में दिखाई देना (Is lizard lucky in the house?)
- ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार घर में काली छिपकली का दिखाई देना अशुभ माना जाता है। यह छिपकली घर में नकारात्मक प्रभाव डालती है।
- एक मान्यता ये भी है कि इनके घर में आने से जीवन में परेशानियां भी आ सकती हैं।
- हिंदु मान्यताओं के अनुसार, यदि आपके घर में काली लक्ष्मी दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि आपके घर में अलक्ष्मी का वास है। जो की अच्छी नहीं माना जाता है।
- काली छिपकली कंकाली का संकेत देती है। यानि काली छिपकली के आने से कंगाली छा सकती है।
- काली छिपकली का घर में होना यानी परिवार वालों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस रंग की छिपकली के दिखते ही तुरंत सतर्क हो जाएं।
- काली छिपकली घर में दिखाई दे तो यह जीवन में आने वाली दिक्कत की तरफ इशारा करती है। वहीं काली छिपकली के होने से घर में लड़ाई झगड़े भी हो सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 6 July 2024 at 13:10 IST