अपडेटेड 25 August 2025 at 19:51 IST
3 Mukhi Rudraksha benefits: मानसिक तनाव दूर और कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए बेहद खास है ये रुद्राक्ष, जानें पहनने की विधि और नियम
3 Mukhi Rudraksha benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष पहनने का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इसे धारण करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो सकती है। अब ऐसे में 3 मुखी रुद्राक्ष पहनने का क्या महत्व है? पहनने की विधि और नियम क्या है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

3 Mukhi Rudraksha benefits: सनातन धर्म में रुद्राक्ष को बेहद पवित्र माना जाता है। इसे भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हर रुद्राक्ष का विशेष महत्व होता है और एक अलग शक्ति होती है। जिसे पहनने से व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है। रुद्राक्ष को मात्र एक माला के रूप में नहीं धारण करना चाहिए। इसे आत्मिक और मानसिक शांति के लिए पहना जाता है। बता दें, 3 मुखी रुद्राक्ष पहनने से मानसिक तनाव दूर होता है और कार्यक्षेत्र में सफलता भी मिलती है। अब ऐसे में आइए इस लेख में 3 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने के महत्व, विधि और नियम क्या है? इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित त्रिपाठी जी से विस्तार से जानते हैं।
किन लोगों को पहनना चाहिए 3 मुखी रुद्राक्ष?
ज्योतिष शास्त्र में हर रुद्राक्ष के स्वामी है। वहीं 3 मुखी रुद्राक्ष के स्वामी मंगल हैं। मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस और आत्मशक्ति का कारक माना जाता है। इसे धारण करने कुंडली में स्थित मंगल की स्थिति मजबूत हो सकती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
3 मुखी रुद्राक्ष पहनने की विधि क्या है?
3 मुखी रुद्राक्ष को पहनने से पहले उसे शुद्ध करना बेहद जरूरी है।
आप इसे अपने बाएं हाथ के अंगूठे और मध्यमा उंगली से तीन मुखी रुद्राक्ष को उठाएं और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें।
उसके बाद आप अपने बाएं हाथ के अंगूठे से मध्यमा उंगली से रुद्राक्ष को उठाएं और अपने गले में पहनें।
आप रुद्राक्ष धारण करने के दौरान आंखें बंद रखें और शिव जी का ध्यान करें।
आप लगातार अगले 21 दिन तक तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करें।
ये भी पढ़ें - Garuda Puran: सुबह उठते ही दिन की ऐसे करें शुरुआत, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य, जीवन में होगा सब अच्छा ही अच्छा
Advertisement
3 मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम क्या हैं?
3 मुखी रुद्राक्ष को आप सोमवार और शुक्ल पक्ष की तिथि पर ही धारण करें।
आप पहनने से पहले गंगाजल से रुद्राक्ष को जरूर शुद्धि कर लें।
आप रुद्राक्ष को लाल या पीले धागे में लगाकर पहनें।
3 मुखी रुद्राक्ष पहनने के लाभ क्या हैं?
3 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से कमजोरी, बुखार से राहत मिलता है और आंखों की परेशानियां भी दूर होती है। साथ ही मंगल ग्रह के अशुभ प्रभावों से भी छुटकारा मिल सकता है। रुद्राक्ष मन को शांत करता है और जातक को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
Advertisement
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 19:51 IST