अपडेटेड 11 March 2024 at 18:24 IST

Astrology Tips: हफ्ते के सातों दिन करें एक-एक उपाय, मिलेगी सफलता; बनने लगेंगे बिगड़े काम

कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को आजमाना काफी लाभाकारी हो सकता है।

Astrology
अब बनेंगे सारे काम | Image: Freepik

Safalta Prapti Ke Upay: हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत और लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र आपके बेहद काम आ सकते हैं। दरअसल, शास्त्रों में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियों और तरक्की में पड़ रही बाधाओं को दूर करने का काम करती हैं।

जीवन में आने वाली बाधाओं को जहां कुछ लोग पार कर लेते हैं, तो वहीं कुछ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप कुछ उपायों को आजमां सकते हैं। दरअसल, हिंदू धर्म में हफ्ते के हर दिन का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सफ्ताह के सातों दिन उपाय करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि सफलता पाने के लिए कौन से दिन कौन सा उपाय करना चाहिए।

हफ्ते के सातों दिन करें एक-एक उपाय

सोमवार को करें ये उपाय
सोमवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले शीसी जरूर देखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

मंगलवार का उपाय
इस दिन गुड़ का सेवन करके ही घर से बाहर निकलना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति का दिन खुशनुमा बन जाता है।

Advertisement

बुधवार का उपाय
यह दिन गणपति महाराज को समर्पित किया गया है। ऐसे में इस दिन थोड़ी सी धनिया खाकर घर से बाहर जाना चाहिए। ऐसा करने से आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिल सकती है।

गुरुवार को आजमाएं ये उपाय
माना जाता है कि गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही इस दिन जीरा खाकर घर से बाहर निकलना चाहिए। ऐसा करने पर हर कार्य में सफलता हासिल होती है।

Advertisement

शुक्रवार का उपाय
इस दिन दही खाकर घर से बाहर निकलना बेहद शुभ होता है। ऐसा करने से व्यक्ति का दिन अच्छा जाता है और सभी काम पूरे होते हैं।

शनिवार को करें ये उपाय
यह दिन शनिदेव और हनुमान जी को समर्पित है। ऐसे में इस दिन घर से बाहर जाते समय अदरक खाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं और सफलता हासिल होती है।

रविवार का उपाय
इस दिन पान खाकर घर से बाहर निकल सकते हैं। यह उपाय करने से आपको हर कार्य में सफलता मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें… Astro: आप भी करते हैं शमी के पौधे की पूजा? जानें कौन से तेल का जलाना चाहिए दीपक, होंगे ये फायदे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 17:39 IST