अपडेटेड 17 September 2024 at 07:13 IST
Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी की पूजा में जरूर रखें ये चीजें, जानें पूरी सामग्री
Anant Chaturdashi 2024 Puja Vidhi: अनंत चतुर्दशी के खास मौके पर पूरी विधि विधान से पूजा करना चाहते हैं तो पहले जान लें कि इसकी जरूरी सामग्री क्या है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Anant Chaturdashi 2024 Puja Vidhi: अनंत चतुर्दशी आज यानी 17 सितंबर को मनाई जा रही है। बता दें कि यह चतुर्दशी बेहद खास और महत्वपूर्ण होती है। इस दिन बप्पा का विसर्जन होता है और गणेश भगवान के भक्त आज के दिन पूरी विधि विधान से पूजा करते हैं। वहीं ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। यदि आप भी आज के दिन पूरी विधि से पूजा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सामग्री की जानकारी होनी जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2024) पर किन सामग्रियों के साथ पूजा कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
अनंत चतुर्दशी पूजा की जरूरी सामग्री क्या है?
पूजा की जरूरी सामग्री में लाल चौकी, लाल कपड़ा, भगवान विष्णु की प्रतिमा या फोटो, चावल, चंदन, लाल सिंदूर, कच्चा सूl या धागा, फूल, मीठा, घी का दीपक का होना बेहद जरूरी है। इससे अलग जल से भरा हुआ कलश और भोग का होना भी बेहद जरूरी है।
अनंत चतुर्दशी की कैसे करें पूजा?
सबसे पहले आप ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि करके चौकी में लाल कपड़ा बिछाएं और थोड़े से चावल चढ़ाकर उसके ऊपर भगवान विष्णु की प्रतिमा या फोटो रखें। अब आप फूलों की माला चढ़ाएं। साथ में आप लाल सिंदूर से टीका करें। अब आसन लगाकर भगवान के सामने बैठें। साथ में एक कलश लें और उसमें चावल और सिक्का डाल दें। अब मूर्ति के आगे भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और अपने आसपास के लोगों को भी खिलाएं। पूजा के वक्त आप एक छोटी कलश में गंगाजल भर और उसमें आम का पत्ता डालें और जब पूजा संपन्न हो जाए तो उससे पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से न केवल घर की नेगेटिविटी दूर होती है बल्कि सकारात्मक भी आती है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 17 September 2024 at 07:10 IST