अपडेटेड 25 April 2025 at 15:19 IST
Akshaya Tritiya 2025: 29 या 30 अप्रैल, कब है अक्षय तृतीया? जानिए सही डेट और सोना खरीदने का शुभ समय
Akshaya Tritiya 2025 Date and Time: आइए जानते हैं कि इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Akshaya Tritiya 2025 Date: हिंदू धर्म में हर व्रत और त्योहार का बेहद खास महत्व होता है। सनातन धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) के पर्व का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं। इस दिन विशेष रूप से धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही लोग अक्षय तृतीया के दिन सोने की धातु से बनी चीजों की भी खरीदारी करते हैं। अक्षय तृतीया के पर्व को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है।
माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने और सोने-चांदी की धातु से बनी चीजें खरीदना अति शुभ होता है और इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा, साथ ही जानते हैं कि इस दिन सोने की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या होगा।
अक्षय तृतीया 2025 तिथि (Akshaya Tritiya 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 30 अप्रैल को (Kab Hai Akshaya Tritiya 2025) अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन आप मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ सोने-चांदी से बनी चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया 2025 पूजा और खरीदारी मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2025 Puja And Shopping Muhurat)
30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है। इस दौरान किसी भी समय आप मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
Advertisement
इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए 30 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक का समय बेहद शुभ है। इस समय आप सोने व चांदी से बनी धातु की चीजें खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप 29 अप्रैल को खरीदारी करना चाहें तो इस दिन आप शाम 5 बजकर 31 मिनट से 30 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 11 मिनट के बीच खरीदारी कर सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 15:19 IST