Published 14:02 IST, September 26th 2024
Vastu Niyam: घर में लाफिंग बुद्धा लाने से पहले जान लें ये नियम, पैसों से भर जाएगी खाली तिजोरी!
Vastu Tips for keeping Laughing Buddha: अगर आपके घर में भी लाफिंग बुद्धा हैं तो आपको इन नियमों की अनदेखी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
Vastu Tips for Laughing Buddha: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बेहद खास महत्व है। घर या ऑफिस बनाते समय लोग अक्सर वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हुए इनका निर्माण करते हैं। वहीं, फेंगशुई शास्त्र में भी कुछ ऐसा ही है। कहा जाता है कि फेंगशुई की चीजों को घर में रखने से सुख-शांति हमेशा बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। इन्हीं फेंगशुई चीजों में से एक नाम लाफिंग बुद्धा का भी है।
जी हां, आपने कई लोगों के घरों या दफ्तरों में लाफिंग बुद्धा जरूर देखें होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें घर में रखने के लिए वास्तु के कई नियम तय किए गए हैं। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर-दफ्तर में रखने के नियम (According to Vastu Shastra, rules for keeping Laughing Buddha in home and office)
- लाफिंग बुद्धा को हमेशा घर के प्रवेश द्वार के पास रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में शांति बनी रहती है।
- घर हो या दफ्तर, आप लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को उत्तर, पूर्व, या उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं ये काफी शुभ दिशा मानी जाती है।
- लाफिंग बुद्धा को ऐसी जगह रखें जहाँ से उसे सभी लोग देख सकें, लेकिन इसे जमीन और छत के बीच किसी टेबल आदि पर ही रखें। ये सबसे बेहतर रहेगा।
- इस बात का खास ध्यान रखें की लाफिंग बुद्धा अपने आप में एक पॉजिटिव एनर्जी देने का प्रतीक हैं, इसलिए इनकी पूजा नहीं करनी चाहिए।
- लाफिंग बुद्धा के आसपास का क्षेत्र हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें। गंदगी या अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकती है।
- आप खिड़की या दरवाजे के पास भी लाफिंग बुद्धा को रख सकते हैं जहां से उन्हें डायरेक्ट धूप या रोशनी मिले।
- हालांकि लाफिंग बुद्धा खरीदकर लाना शुभ होता है लेकिन गिफ्ट में मिले लाफिंग बुद्धा को अति शुभ माना जाता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 14:02 IST, September 26th 2024