अपडेटेड 3 March 2024 at 16:17 IST
Vijaya Ekadashi 2024: 6 या 7 मार्च, कब रखा जाएगा फाल्गुन माह का पहला एकादशी व्रत? जानें सही डेट
Falgun Maah में आने वाली एकादशी बेहद खास होती है, लेकिन इस बार इसकी डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है। आइए जानते हैं यह किस दिन रखा जाएगा।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Vijaya Ekadashi Date And Puja Vidhi: हिंदू धर्म में एकादशी (Ekadashi) को बहुत ही खास महत्व दिया गया है। यह साल में 12 और महीने में 2 बाह आती है और इसकी हर तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। सभी एकादशियों का अलग-अलग महत्व और नाम होता है। इन्हीं में से एक फाल्गुन माह में पड़ने वाली विजया एकादशी भी है, लेकिन इस बार इसकी डेट (Vijaya Ekadashi Date) को लेकर कंफ्यूजन हैं, क्योंकि यह दो दिन पड़ रही है।
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi 2024) के नाम से जाना जाता है। पंचांग के मुताबिक इस बार यह 6 और 7 मार्च को पड़ रही है, जिसकी वजह से लोग कंफ्यूज हैं कि आखिर इस बार यह व्रत किस दिन रखा जाएगा।
6 या 7 मार्च कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत?
हिंदू पंचांग के मुताबिक विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) तिथि की शुरुआत 6 मार्च की सुबह 6 बजकर 30 मिनट से होगी और अगल दिन यानी 7 मार्च की सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें… Spring Session: बसंत में पार्टनर संग घूमने का बना रहे हैं प्लान? इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर
Advertisement
विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) की पूजा विधि?
- विजया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर पानी में गंगाजल मिलाकर नहा लें और पीले कपड़े पहनें।
- इसके बाद लकड़ी की चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
- फिर भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें।
- इसके बाद विष्णु जी को गंध, धूप, दीप, पीला फूल अर्पण करें और पीला चंदन लगाए।
- इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें।
- फिर भोग अर्पित करें इसके लिए आप पीली मिठाई या कोई पीला फल ले सकते हैं।
- आखिरी में आप आरती करें और सभी प्रसाद बांटकर खुद भी प्रसाद ग्रहण करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 3 March 2024 at 16:15 IST