अपडेटेड 19 February 2024 at 19:50 IST
देश को 3 नए IIM की सौगात देंगे पीएम मोदी, 13,375 करोड़ रुपये की योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पीएम नरेन्द्र मोदी शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को जम्मू, बोधगया और विशाखापत्तनम में भारतीय प्रबंधन संस्थान के परिसरों का उद्घाटन करेंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को जम्मू, बोधगया और विशाखापत्तनम में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के परिसरों का उद्घाटन करेंगे और 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
मोदी जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनमें सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, अभिकल्पना एवं विनिर्माण संस्थान (आईआईआईटीडीएम) कांचीपुरम, कानपुर में उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान (आईआईएस) और उत्तराखंड के देवप्रयाग एवं त्रिपुरा के अगरतला में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘देश भर में कौशल संबंधी बुनियादी ढांचे और शिक्षा के उन्नयन एवं विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘वह देश भर में केंद्रीय विद्यालयों (केवी) के 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी देश भर में पांच केवी परिसरों, एक एनवी परिसर और एनवी के लिए पांच बहुउद्देशीय सभागार की आधारशिला भी रखेंगे।’’
Advertisement
मोदी जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान परिसरों और इमारतों का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 19:49 IST