अपडेटेड 2 March 2024 at 13:28 IST
बंगाल की धरती से PM मोदी का ममता पर करारा प्रहार, कहा- आज मां, माटी मानुष TMC कुशासन में रो रहे हैं
कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां जिस तरह TMC राज्य में सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को अपने बंगाल दौरे के दूसरे दिन नदिया जिला पहुंचे। कृष्णानगर में पीएम मोदी ने 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और TMC पर जमकर हमला बोला।
पश्चिम बंगाल को करोड़ों की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं। आज मुझे 15,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएगी। इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई -PM मोदी
कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।
ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का करारा प्रहार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज मां, माटी और मानुष सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो लेकिन जब ये बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई और भाजपा के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हो गए, तब मजबूरन इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा।
Advertisement
बंगाल की जनता को TMC से निराशा
बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार करना है। टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है। बंगाल में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है उसने बंगाल को निराश कर दिया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 13:14 IST