अपडेटेड 13 January 2024 at 13:18 IST
'सोनल मां आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह', वर्चुअल संबोधन में बोले PM नरेंद्र मोदी
PM Modi ने गुजरात के जूनागढ़ की वीरांगना आई श्री सोनल मां को याद किया। कौन है वो आधुनिक युग की प्रकाश स्तंभ जिन्हें प्रधानमंत्री ने किया नमन!
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM modi Virtual Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आई श्री सोनल मां' के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया। कहा कि सोनल मां ने समाज में शिक्षा के लिए अद्भुत काम किए।
खबर में आगे पढ़ें-
- सौराष्ट्र में पूजी जाती हैं सोनल मां, आखिर हैं कौन?
- प्रधानमंत्री ने क्यों कहा सोनल मां प्रकाश स्तंभ?
प्रकाश स्तंभ पर क्यों?
पीएम ने वर्चुअल मोड में सोनल मां को याद किया। उन्हें कुरीतियों के खिलाफ डट कर खड़े रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा- सोनल मां ने व्यसन और नशे के अंधकार से समाज को निकाल कर नई रोशनी दी। सोनल मां ने समाज को कुरीतियों से बचाने के लिए निरंतर काम किया। वह आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थी। सोनल मां का पूरा जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित रहा।
'चंडी की तरह उठ खड़ी होती थीं'
प्रधनामंत्री ने जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सोनल मां देश की एकता और अखंडता की एक मजबूत प्रहरी थीं। भारत विभाजन के समय जब जूनागढ़ को तोड़ने की साजिशें चल रही थीं तो उसके खिलाफ सोनल मां चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं।
‘प्राण प्रतिष्ठा से सोनल मां होंगी प्रसन्न’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जब अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है तो सोनल मां कितनी प्रसन्न होंगी। आज मैं आप सभी से 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित करने का आग्रह करूंगा। कल से ही हमने देशभर के मंदिरों में स्वच्छता का अभियान भी शुरू किया है।
Advertisement
कौन हैं सोनल मां?
देवी आई सोनल सौराष्ट्र के जूनागढ़ से 30 किलोमीटर दूर मरधा गांव की संत का नाम है। कहा जाता है कि मां सोनल अपने कर्मों के कारण देवी रूप में पूजी जाती हैं। इनका मंदिर है जिसमें हर दिन हजारों की संख्या में भक्त गण आते हैं। पीएम ने जैसा बताया मां सोनल ने जीवन में सत्य का मार्ग अपनाया। उन्होंने अकेले ही नशा मुक्ति अभियान का नेतृत्व किया और कभी किसी के साथ गलत नहीं होने दिया।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 13 January 2024 at 13:18 IST