अपडेटेड 26 July 2025 at 07:25 IST
मालदीव की आजादी के जश्न में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे PM मोदी; जानें अब तक किन मुद्दों पर दोनों देशों के बीच बनी बात
मालदीव आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव को 60वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। PM मोदी स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरा का शनिवार को दूसरा और आखिरी दिन है। पीएम मोदी आज मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा पर हैं। इस साल भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। इससे मौके पर भारत की और से मालदीव को कई बड़ी सौगातें दी गई।
2017 के बाद से यह पहली बार है, जब मालदीव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किसी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। पीएम मोदी की यह मालदीव की तीसरी यात्रा है। जबकि मुइज्जू के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख की पहली आधिकारिक यात्रा है। माले पहुंचने पर वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति और उनकी कैबिनेट के कई प्रमुख मंत्रियों ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई।
PM मोदी ने मालदीव को 60वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव को 60वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को इस समारोह में आमंत्रित करने और सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया। PM मोदी ने कहा, 'इस निमंत्रण के लिए मैं राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त करता हूं। भारत के सभी लोगों की ओर से, मैं मालदीव के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं'। वहीं, राष्ट्रपति मुइज्जू और PM मोदी ने भारत-मालदीव मैत्री के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी किया।
भारत ने मालदीव को दिया 4850 करोड़ का कर्ज
यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू संग वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की लोन सहायता देने की घोषणा की है। यह भी बताया कि भारत-मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है। इसके अलावा 72 सैन्य वाहन और दूसरे उपकरण भी सौंपे।
Advertisement
भारत और मालदीव के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान
मालदीव में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू संग द्विपक्षीय मुलाकात की। इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि हमने मालदीव को 4850 करोड़ रुपये की नई ऋण सहायता प्रदान करने को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। भारत और मालदीव के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत शुरू करने का भी ऐलान किया। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 07:25 IST