अपडेटेड 12 September 2025 at 16:05 IST
असम से पश्चिम बंगाल तक... बिहार चुनाव से पहले PM मोदी का 5 राज्यों का ताबड़तोड़ दौरा; 71850 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
PM Modi: पश्चिम बंगाल के बाद 15 नवंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी बिहार का दौरा करेंगे। वे दोपहर लगभग 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 4 min read

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर से पांच राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी के इस तीन दिवसीय दौरे में मणिपुर का भी नाम शामिल है, जहां हिंसा के बाद उनका पहला दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 71,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इन पांच राज्यों के दौरे में सबसे पहले पीएम मोदी मिजोरम जाएंगे। 13 सितंबर को प्रधानमंत्री मिजोरम का दौरा करेंगे और सुबह लगभग 10 बजे आइजोल में 9000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।
मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
मिजोरम के बाद, प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करेंगे और लगभग 12:30 बजे चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद, वे लगभग 2:30 बजे राजधानी इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मणिपुर के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना; 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं; मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) परियोजना, 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें मंत्रीपुखरी में सिविल सचिवालय; मंत्रीपुखरी में आईटी एसईजेड भवन और नया पुलिस मुख्यालय; दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन; और चार जिलों में महिलाओं के लिए अनूठा इमा मार्केट शामिल हैं।
Advertisement
पीएम मोदी का असम और पश्चिम बंगाल का दौरा
मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी असम का दौरा करेंगे और शाम लगभग 5 बजे गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। 14 सितंबर को, प्रधानमंत्री असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह सुबह लगभग 11 बजे दरंग में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वह दोपहर लगभग 1:45 बजे गोलाघाट स्थित असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वह गोलाघाट में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
वहीं, 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और सुबह लगभग 9:30 बजे कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे।
Advertisement
बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डे और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का होगा शुभारंभ
पश्चिम बंगाल के बाद 15 नवंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी बिहार का दौरा करेंगे। बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव भी होना है। राज्य में चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर से बिहार के दौरे पर जाएंगे। वे दोपहर लगभग 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। वे बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 12 September 2025 at 16:05 IST