पब्लिश्ड 12:20 IST, February 4th 2025
PM Modi to visit Mahakumbh: PM मोदी महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, लेकिन बदल गया कार्यक्रम, जान लीजिए पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, जहां वो पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। जानें पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 (Mahakumbh) में करोड़ों की संख्या मे श्रद्धालु पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज आने वाले हैं। पीएम मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे। महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। मगर पीएम का अब प्रयागराज जाने का कार्यक्रम तय हो गया है। कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल भी आ गया है।
पीएम मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, जहां वो पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। PM मोदी माघ महीने की अष्टमी तिथि पर संगम में डुबकी लगाकर देशवासियों की कल्याण की कामना करेंगे। वो गंगा तट पर पूजा और आरती भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक पौने दो घंटे का उनका पूरा कार्यक्रम होगा। पीएम 5 फरवरी को ही वायुसेना के स्पेशल विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वो सीधी डीपीएल हैलीपैड पहुंचेंगे और यहां से 10.45 मिनट पर अरेल घाट जाएंगे। अरेल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पहुंचेंगे। पवित्र संगम पर पीएम मोदी सुबह 11 बजे आस्था की डूबकी लगाएंगे। प्रधानमंत्री के लिए 11 बजे 11.30 बजे तक समय महाकुंभ मेला क्षेत्र में आरक्षित है। स्नान और गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी वापस लौट जाएंगे।
PM मोदी का महाकुंभ में पूरा शेड्यूल
- पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- पीएम मोदी वायुयान के विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
- एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधी डीपीएल हैलीपैड पहुंचेंगे
- पीएम मोदी यहां से कार से वीआइपी जेटी जाएंगे
- पीएम मोदी 10.45 मिनट पर अरेल घाट जाएंगे।
- अरेल घाट से पीएम मोदी क्रूज से संगम में डुबकी लगाने जाएंगे।
- संगम में डुबकी के बाद पीएम मोदी गंगा की पूजा व आरती करेंगे।
- एक घंटे बाद पीएम मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र से प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए लौट जाएंगे।
सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज
पीएम मोदी के अगुवाई के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वह अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा व खाकचौक के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता भी कर सकते हैं। पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा का जायजा लेने सीएम योगी मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए हैं।
अपडेटेड 12:23 IST, February 4th 2025