अपडेटेड 1 September 2025 at 10:11 IST

PM मोदी ने पुतिन-जिनपिंग के सामने PAK को लताड़ा, बोले- पहलगाम में आतंकवाद का घिनौना रूप देखा, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस हमारी नीति

पीएम मोदी ने SCO के मंच से एक बार पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि आतंकवाद पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है और इसे भारत किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे।

PM Modi
PM Modi in SCO Summit | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद  SCO) के सदस्यों के सत्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद का मुद्दा उठाया।  SCO के मंच से पीएम मोदी साफ संदेश देते हुए कहा कि आतंकवाद पर भारत हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि भारत ने आतंक का घिनौना रूप देखा है।


SCO के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का घिनौना रूप देखा। इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।"

आतंकवाद पर दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं-PM मोदी

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... यह(पहलगाम) हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती थी। ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है। हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे।

आतंकवाद पूरी मानवता के लिए चुनौती है-PM मोदी

SCO के सदस्यों के के सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि  सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं। लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद बड़ी चुनौतियां हैं। आतंकवाद केवल किसी किसी देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है। कोई देश, कोई समाज, कोई नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं समझ सकता।

Advertisement

अल-कायदा से लड़ने की पहल शुरू

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा,स भारत ने आतंकवाद से लड़ाई में एकता पर जोर दिया है। भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की है। हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। इसमें मिले समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 09:56 IST