sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:59 IST, February 5th 2025

असीम शांति और संतोष मिला, हर-हर गंगे...महाकुंभ में पवित्र स्‍नान के बाद PM मोदी ने साक्षा किए अनुभव

पवित्र त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साक्षा किया है और कुछ तस्वीरें को भी शेयर किया है।

PM modi at Mahakumbh
पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी | Image: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कड़ी सुरक्षा के बीच 5 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पवित्र संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इस दौरान वो हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए जाप करते भी नजर आए। पवित्र त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साक्षा किया।


PM मोदी माघ महीने की अष्टमी तिथि पर संगम में डुबकी लगाकर देशवासियों की कल्याण की कामना की। उन्होंने गंगा तट पर पूजा और आरती भी की। पीएम वायुसेना के विशेष विमान से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और फिर अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां पीएम मोदी ने पवित्र स्नान किया। महाकुंभ के अपने अनुभवों को साक्षा करते हुए पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर एक के बाद एक दो पोस्ट तस्वीरों के साथ किया।

मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति मिली-PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!

दिव्य महाकुंभ हर किसी को अभिभूत कर रहा है-PM मोदी

अगले पोस्ट में कुछ और तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा, प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें….

अब तक कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बता दें कि पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं। प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। 

यह भी पढ़ें: हाथ में रुद्राक्ष की माला, गंगा पूजा...PM मोदी ने लगाई महाकुंभ में डुबकी

अपडेटेड 14:59 IST, February 5th 2025