अपडेटेड 7 April 2024 at 21:12 IST
आदर और विश्वास, जबलपुर में पीएम मोदी को देख भाव-विभोर हुई बुजुर्ग; वोट से पहले सम्मान से जोड़े हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड़ शो के जरिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज किया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Narendara Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड़ शो के जरिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान का आगाज किया। इस रोड़ में पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह और पार्टी के जबलपुर से लोकसभा उम्मीदवार आशीष दुबे भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के रोड़ शो के दौरान सड़क के दौनों ओर भारी भीड़ देखने को मिली। हर कोई पीएम की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा। क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या माताएं, क्या युवा, हर कोई अपने प्रधानमंत्री को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा। रोड शो शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे इसका समापन हुआ।
पीएम मोदी के निहारती दिखीं बुजुर्ग माताजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड़ शो की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों में एक बुजुर्ग माताजी प्रधानमंत्री मोदी को आशा भरी नजरों से देख रही हैं और जीत का आशार्वाद दे रही हैं। साथ ही दो बच्चियां तस्वीर में दिख रही हैं जो पीएम मोदी पर फूल बरसा रही हैं।
Advertisement
सड़क के दोनों ओर महिलाओं ने फूल बरसाकर किया स्वागत
सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में महिलाए पीएम के स्वागत के लिए हाथों में फूल लिए हुए खड़ी थीं। जैसे ही पीएम मोदी का काफिला उनके पास से गुजरा उन्होंने अपने प्रधानमंत्री का फूल बरसाकर स्वागत किया। एक बीजेपी नेता के मुताबिक पीएम मोदी के रोड शो के लिए फूलों की वर्षा का विशेष इंतजाम किया गया है।
Advertisement
पीएम मोदी का हृदय से आभार- सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभारी हूं। मैं अपनी और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त कर रहा हूं।"
महाकौशल क्षेत्र का हिस्सा है जबलपुर
बता दें कि जबलपुर राज्य के महाकौशल क्षेत्र का हिस्सा है। इसी क्षेत्र के अंतर्गत छिंदवाड़ा आता है। छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा को 2019 के चुनाव में हार मिली थी। मध्य प्रदेश की बाकी 28 सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा ने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, मंडला और बालाघाट के साथ जबलपुर तथा छिंदवाड़ा में भी मतदान होगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 20:53 IST