अपडेटेड 19 November 2025 at 17:14 IST
PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment: खुशखबरी! करोड़ों किसानों के खाते में आ गए इतने पैसे, PM मोदी ने जारी की 21वीं किस्त
भारत के किसानों को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी खुशखबरी दी है। क्योंकि, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को उनकी 21वीं किस्त की राशि सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है। किसानों को लंबे समय से इस किस्त के जारी होने का इंतजार था।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Kisan 21st Installment Released: देश के किसानों के लिए आज बड़ी खुशी की खबर आई है। PM मोदी ने कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत मिलने वाली रकम की 21वीं किस्त जारी की है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप तुरंत अपना खाता चेक कर सकते हैं।
किसानों को पैसे ट्रांस्फर कर क्या बोले PM मोदी?
इस कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की बकाया 21 वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी है। किसानों के खाते में किस्त जारी कर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'इसी मंच से हमने किसानों को पीएम किसान निधि किस्त जारी की है। देश के कोने-कोने से 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं। यहां के तमिलनाडु के किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के पैसे पहुंचे हैं।'
किसानों के चेहरों पर खुशी
सरकार ने इस योजना के तहत 20वीं किस्त के बाद 21वीं किस्त को समय पर जारी करने का लक्ष्य रखा था। योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल पर आए ओटीपी से स्टेटस चेक कर सकते हैं। केंद्र की इस पहल को कृषि विशेषज्ञों ने ग्रामीण आय में स्थिरता लाने का बहुत की जरूरी कदम बताया है। इस योजना का पैसा किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने में मदद करेगा, इससे किसानों के चेहरों पर बड़ी खुशी देखने को मिल रही है।
18000 करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन 2025 सम्मेलन से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की। जहां से लगभग 9 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के बैंक खाते में 21वीं किस्त हस्तांतरित की गई। इस किस्त के लिए 18000 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजे गए।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 16:51 IST