अपडेटेड 24 July 2025 at 08:05 IST
PM Modi UK Visit: लंदन पहुंचे PM मोदी का भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, आज पीएम स्टार्मर से करेंगे मुलाकात, ट्रेड डील पर होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को लंदन पहुंचे। यहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों देशों के बीच आज फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत होगी।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेश यात्रा के पहले चरण के तहत गुरुवार, 24 जुलाई को लंदन पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्भजोशी से स्वागत किया। PM मोदी लंदन आने की खुशी भारतीयों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। उनके स्वागत के लिए हाथों में तिरंगा लिए घंटों कतारों में खड़े थे। पीएम मोदी ने भी भारतीय समुदाय के लोगों का दिल से आभार जताया है। आज उनकी मुलाकात, पीएम कीर स्टार्मर से होगी। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक ट्रेड डील पर बात होगी ।
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को लंदन पहुंचे। लंदन पहुंचने पर पीएम मोदी का पहले एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम का गर्भजोशी से स्वागत किया। छोटे-छोट बच्चे भारतीय परिधान में और हाथ में तिरंगा लिए पीएम मोदी की एक झलक पाने लिए खंड़ों लाइन में खड़े रहे। प्रधानमंत्री ने भी अपने देश के लोगों द्वारा किए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया है।
भारतीय समुदाय के स्वागत से अभिभूत हूं-PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X पोस्ट मे लिखा, "ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून उत्साहवर्धक है।" वहीं, प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद, भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य श्रेया पारीक ने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आई थी। मुझे खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला। मैं उन्हें ऑपरेशन सिंदूर और भारत के लिए उनके द्वारा किए जा रहे अन्य सभी कार्यों के लिए बधाई दी।
पीएम मोदी से मिलना अच्छा एहसास था-भारतीय प्रवासी
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद, भारतीय प्रवासी समुदाय के एक अन्य सदस्य भव्य ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मुझसे हाथ मिलाया और मुझे 'आशीर्वाद' दिया। यह अब तक का सबसे अच्छा एहसास था।
Advertisement
पीएम स्टार्मर संग फ्री ट्रेड डील पर होगी बात
पीएम मोदी आज, 24 जुलाई को ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। पीएम अपने दौर पर किंग चार्ल्स तृतीय से भी मिलेंगे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 08:02 IST