अपडेटेड 11 March 2025 at 08:01 IST

दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रीय दिवस समारोह में करेंगे शिरकत, दौरे को लेकर कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं। वो राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

PM Modi
PM Modi | Image: X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं। यह यात्रा दोनों देशों के लिए कई मायनों में बेहद खास है। अपनी यात्रा पर प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वो राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को और मजबूत करना और दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।

PM मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के न्योते पर इस यात्रा पर पहुंचे हैं, वो 11 और 12 मार्च को मॉरीशस में रहेंगे। वह मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस 12 मार्च को है। जानकारी के मुताबिकभारत का सशस्त्र बलों का एक दल भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगा।


मेरी यात्रा एक नया और उज्जवल अध्याय जोड़ेगी-PM मोदी

मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले PM मोदी ने अपने X पोस्ट में इस यात्रा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा,मॉरीशस एक करीबी पड़ोसी और हिंद महासागर का एक प्रमुख साझेदार है। हम साझा मूल्यों और गहरे सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े हुए हैं। मेरी यात्रा हमारी दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी और भारत-मॉरीशस संबंधों में एक नया और उज्जवल अध्याय जोड़ेगी।

भारतीय समुदाय से बातचीत करने पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक और X पोस्ट में लिखा, मैं अपने मित्र और प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं वहां भारतीय समुदाय से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं। मैं अपने सागर विजन के हिस्से के रूप में, अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए अपनी स्थायी मित्रता को मजबूत करने तथा अपने सभी पहलुओं में अपनी साझेदारी को बढ़ाने के लिए मॉरीशस नेतृत्व के साथ जुड़ने के अवसर की प्रतीक्षा में हूं।

Advertisement

भारत मॉरीशस व्यापारिक साझेदारी

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच घनिष्ठ एवं ऐतिहासिक संबंध साझा गौरव का स्रोत है। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि जनोन्मुखी पहलों के माध्यम से पिछले 10 वर्षों में दोनों पक्षों ने संबंधों में बड़ी छलांग लगायी है। भारत मॉरीशस के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। सिंगापुर के बाद मॉरीशस 2023-24 के लिए भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत था।

यह भी पढ़ें: कांगों में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 25 लोगों की हुई मौत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 07:58 IST