Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 11:27 IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार जम्‍मू-कश्मीर जा रहें PM Modi, सूत्रों के हवालों से बड़ी खबर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी के संभावित जम्मू-कश्मीर दौरे की जानकारी सामने आई है। उनका 6 जून को घाटी में संभावित कार्यक्रम है ।

Advertisement
PM Modi
PM Modi | Image: X

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi)  जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा सकते हैं। सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के मुताबिक, PM मोदी 6 जून को कटरा से कश्मीर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। पहले इसकी शुरुआत  19 अप्रैल को होनी थी, मगर खराब मौसम की चेतावनी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।


पीएम मोदी के संभावित जम्मू-कश्मीर दौरे की जानकारी सामने आई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार घाटी जाएंगे। 6 जून को उनका  संभावित कार्यक्रम है। पीएम कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह नई रेल सेवा धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर, पवित्र नगर कटरा, को सीधे कश्मीर घाटी से जोड़ेगी।


पीएम मोदी का संभावित जम्मू-कश्मीर दौरा

इस नई रेल सेवा से क्षेत्र के लोगों को न केवल तीर्थयात्रा और पर्यटन में सहूलियत मिलेगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नया बल मिलेगा। कटरा से बारामुला तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो कर ली गई है। पहले यह सेवा 19 अप्रैल को शुरू होनी थी,इसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 7 से 10 मई के बीच चले ऑपरेशन सिंदूर के कारण इसमें देरी हुई। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री कटरा के एक स्टेडियम में विशाल जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

नई रेल सेवा की होगा शुरुआत

बता दें कि आगामी अमरनाथ यात्रा, जो 3 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रस्तावित है, के दृष्टिकोण से हाल ही में शुरू की जा रही रेल सेवा अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इस बार संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून समय से पहले आ सकता है, जिससे रामबन और बनिहाल के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो सकता है। ऐसी स्थिति में रेलमार्ग तीर्थयात्रियों को एक सुरक्षित और सुलभ यात्रा विकल्प प्रदान करेगा।

कटरा से बारामूला के लिए वंदे भारत 

रेल अधिकारियों के अनुसार, यदि यात्रियों की संख्या अधिक रही, तो विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा सकता है। प्रारंभ में केवल वंदे भारत एक्सप्रेस को इस मार्ग पर चलाया जाएगा, जिसके कई सफल परीक्षण पहले ही पूरे हो चुके हैं। हालांकि, शुरुआत में यह सेवा कटरा से बारामूला तक ही सीमित रहेगी। जैसे-जैसे जम्मू रेलवे स्टेशन का विस्तार कार्य और प्लेटफॉर्मों की संख्या में वृद्धि पूरी होगी, इस सेवा को जम्मू तक बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान कहा- हर जगह जयचंद हैं, जल्द ही साजिशों...

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 11:10 IST