sb.scorecardresearch

Published 21:01 IST, October 8th 2024

'गीता की धरती पर सत्य और विकास की जीत', हरियाणा चुनाव जीतने पर BJP मुख्यालय से बोले PM मोदी

PM मोदी ने कहा, 'आज मां कात्यायिनी की आराधना का दिन है और वो अपने हाथों में कमल धारण किए हैं। ऐसे दिन हरियाणा में कमल खिला है।'

PM Narendra Modi Addressing
'गीता की धरती पर सत्य और विकास की जीत', हरियाणा चुनाव जीतने पर BJP मुख्यालय से बोले PM मोदी | Image: X - @BJP4India

PM Modi On Haryana Win: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं, जिससे ये तय है कि इन राज्यों में कौन सरकार बनाएगा। हरियाणा में बीजेपी ने बाजी मारी है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने कब्जा किया है। चुनाव परिणामों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं और हरियाणा की जीत पर जनता को धन्यवाद दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'हरियाणा में बीजेपी को जीत मिली, ये गीता की धरती पर सत्य और विकास की जीत है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज मां कात्यायिनी की आराधना का दिन है और वो अपने हाथों में कमल धारण किए हैं। ऐसे दिन हरियाणा में कमल खिला है। ये गीता की धरती पर ये सत्य, विकास और सुशासन की जीत है। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद शांतिपूर्वक चुनाव हुए और नतीजे भी आए। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को बहुमत मिला है। मैं उन्हें इस जीत के लिए शुभकानाएं देता हूं। जम्मू-कश्मीर में भले ही एनसी कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला हो लेकिन वोट शेयर के मामले में बीजेपी वहां की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।'

जहां दूध-दही का खाना वैसा अपना हरियाणा

पीएम मोदी ने कहा कि हम सबने सुना है जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। आज हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया और कमल कमल कर दिया। पीएम ने जीत को नवरात्री से जोड़ते हुए कहा कि आज नवरात्री का छठा दिन है, आज मां कात्यायनी की आरधन का दिन है। अपने हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगतार कमल खिला है।

हरियाणा में बीजेपी ने रचा इतिहास

पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है। हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है। हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं, इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली। लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है।
 

दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से कांग्रेस को नफरत

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है। जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं। हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है। ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा। कांग्रेस का परिवार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत करता है, उनसे चिढ़ता है। आज जब दलित, पिछड़े, आदिवासी शीर्ष स्थान पर जा रहे हैं, तो इनके पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं।'

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में BJP की जीत क्यों हुई? PM मोदी ने बताया, कहा- मैं विश्वास...

Updated 21:16 IST, October 8th 2024