अपडेटेड 9 December 2024 at 16:13 IST
पीएम मोदी ने किया LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ, बोले- नारीशक्ति की प्रतीक भूमि बन गया पानीपत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

LIC Bima Sakhi Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है। इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का भी आयोजन हो रहा है। मैं गीता की इस धरती को नमन करता हूं।
LIC बीमा सखी योजना के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को अपनाया है, वह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण बना है।
हमारा पानीपत नारीशक्ति की प्रतीक भूमि बन गया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा दिया था 'म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा'। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है। अब यहां देश की बहनों और बेटियों को रोजगार देने वालाी बीमा सखी योजना की शुरूआत की गई है। मैं देश की सभी बहनों को बधाई देता हूं। कुछ साल पहले मुझे, पानीपत से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान शुरू करने का सौभाग्य मिला था। इसका सकारात्मक प्रभाव हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में हुआ। अब 10 साल बाद, इसी पानीपत की धरती से बहनों-बेटियों के लिए 'बीमा सखी योजना' का प्रारंभ हुआ है। हमारा पानीपत नारीशक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है।
Advertisement
महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है। आज का दिन और भी वजहों से विशेष है। आज 9 तारीख है, शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना जाता है। 9 अंक नवदुर्गा की नव शक्तियों से जुड़ा है। 9 दिसंबर के दिन ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी। आज जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वस्पर्शी बनाने की प्रेरणा देती है।
Advertisement
जनधन योजना से 30 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते खुले- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नारी को सशक्त करने के लिए बहुत आवश्यक है कि उन्हें आगे बढ़ने के खूब अवसर मिलें, उनके सामने से हर बाधा हटे। जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, तो वो देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती हैं। लंबे समय तक हमारे देश में ऐसे अनेक काम थे जो महिलाओं के लिए वर्जित थे। भाजपा की हमारी सरकार ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने की ठानी है। आजादी के 60-65 साल बाद भी अधिकतर महिलाओं के पास बैंक खाते नहीं थे, यानी महिलाएं बैंकिंग सुविधाओं से कटी हुई थीं। इसलिए हमारी सरकार ने सबसे पहले माताओं-बहनों के जनधन खाते खुलवाए। आज मुझे गर्व है कि जनधन योजना से 30 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते खुले हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 16:13 IST