अपडेटेड 15 September 2025 at 17:15 IST

Bihar: PM मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, चुनाव से पहले बिहार को 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री ने 2680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया। इस परियोजना में नहर के उन्नयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें गाद निकालना, क्षतिग्रस्त संरचनाओं का पुनर्निर्माण और सेटलिंग बेसिन का जीर्णोद्धार शामिल है।

PM Modi in Bihar
PM Modi in Bihar | Image: Narendra Modi/YouTube

PM Modi Bihar Visit: पांच राज्यों के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे हैं। वे बिहार के पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। उसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

बिहार चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने पूर्णिया में करीब 36000 करोड़ रुपये के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया। यह बोर्ड उत्पादन और नई प्रौद्योगिकी के विकास को बढ़ावा देगा, फसलोत्तर प्रबंधन को मजबूत करेगा, मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देगा तथा मखाना के बाजार, निर्यात और ब्रांड विकास को सुगम बनाएगा, जिससे बिहार और देश के मखाना किसानों को लाभ होगा। देश के कुल मखाना उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 90% है।

मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज और अररिया जैसे प्रमुख जिले मखाना उत्पादन के प्राथमिक केंद्र हैं, क्योंकि यहां की जलवायु और उपजाऊ मिट्टी मखाना की उच्च गुणवत्ता में योगदान करती है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना से राज्य और देश में मखाना उत्पादन को व्यापक बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर बिहार की उपस्थिति और मजबूत होगी।


प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास 

पीएम मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास किया। यह बिहार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ रुपये का निवेश है। इसे अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल, कम उत्सर्जन वाली प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल करके  डिजाइन किया गया है। यह परियोजना समर्पित बिजली प्रदान करेगी और बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का भी उद्घाटन किया।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने 2680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया। इस परियोजना में नहर के उन्नयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें गाद निकालना, क्षतिग्रस्त संरचनाओं का पुनर्निर्माण और सेटलिंग बेसिन का जीर्णोद्धार शामिल है। साथ ही, इसकी जल-निकासी क्षमता को 15,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 20,000 क्यूसेक किया जाएगा। इससे पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों को सिंचाई विस्तार, बाढ़ नियंत्रण और कृषि मजबूती का लाभ मिलेगा।


वहीं, पीएम मोदी ने पूर्णिया से ही बिक्रमशिला-कटारिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल लाइन की आधारशिला रखी, जो गंगा नदी के पार सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी। इससे गंगा के पार सीधा रेल संपर्क उपलब्ध होगा और इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 4,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 4,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन किया।

Advertisement


पीएम मोदी ने अररिया-गलगलिया खंड पर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी 

प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) खंड पर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई, जिससे अररिया और किशनगंज जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा और पूर्वोत्तर बिहार में पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा। वे जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना जैसे जिलों को सीधा लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने पीएमएवाई (आर) के तहत 35,000 ग्रामीण लाभार्थियों और पीएमएवाई (यू) के तहत 5,920 शहरी लाभार्थियों के लिए आयोजित गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया और कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। उन्होंने बिहार में डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय फेडरेशनों को लगभग 500 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश कोष भी वितरित किया तथा कुछ सीएलएफ अध्यक्षों को चेक सौंपा।

ये भी पढ़ें - PM Modi's 75th Birthday: अमेरिका से यूरोप तक भारत का दबदबा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या सोचते हैं दुनियाभर के नेता?

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 17:04 IST