अपडेटेड 15 March 2024 at 13:26 IST

BJP की करोड़ों की स्कीम होती है और इनके करोड़ों के स्कैम... इंडी पर PM मोदी का हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में इंडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके करोड़ों के स्कैम होते हैं और बीजेपी के करोड़ों की स्कीम होती है।

PM Modi in Kanyakumari
पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा | Image: ANI/File

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में हैं। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में उन्होंने अपनी रैली को संबोधित करने के दौरान इडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की करोड़ों की स्कीम होती है और इनके करोड़ों के स्कैम होते हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक-कांग्रेस का इंडी गुट कभी भी तमिलनाडु को विकसित राज्य नहीं बना सकता क्योंकि इनका "घोटालों और भ्रष्टाचार का इतिहास" रहा है।

कन्याकुमारी में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "1991 में, मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'एकता यात्रा' शुरू की। इस बार, मैंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा की। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन लोगों को खारिज कर दिया है जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि तमिलनाडु के लोग हम भी ऐसा ही करेंगे।''

DMK के नेताओं ने जललिता के साथ क्या किया याद है ना: PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और डीएमके केवल महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना जानते हैं। हर किसी को याद है कि डीएमके नेताओं ने जयललिता जी के साथ क्या किया था। महिलाओं के प्रति उनका रवैया अभी भी वैसा ही है। तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। जब हम संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल लाए, तो न तो कांग्रेस और न ही डीएमके ने इसका समर्थन किया। डीएमके और कांग्रेस दोनों महिला विरोधी हैं।'

2जी घोटाले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस-डीएमके को घेरा

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और डीएमके सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, "एक तरफ आपके पास बीजेपी की कल्याणकारी योजनाएं हैं। दूसरी तरफ, आपके पास इंडी गठबंधन की घोटाले की सूची है। हमने लोगों को ऑप्टिकल फाइबर और 5जी इंटरनेट प्रदान किया। उन्होंने 2जी घोटाला करके लोगों का पैसा ले लिया। हमने उड़ान योजना शुरू की और उन्होंने हेलीकॉप्टर घोटाला शुरू किया। हमारे पास खेलो इंडिया के परिणाम हैं, उनके पास राष्ट्रमंडल खेलों का घोटाला है। BJP की करोड़ों की स्कीम होती है और इनके करोड़ों के स्कैम होते हैं।''

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BREAKING: EC को SC से बड़ी राहत, EVM में अनियमितता की याचिका खारिज कर सुनाया फैसला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 13:26 IST